Tag: प्रतापगढ़

  • Pratapgarh: पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार, देखे ख़बर

    प्रतापगढ़ ।थाना कोहड़ौर से उ0नि0 श्री कबीर दास मय हमराह द्वारा आज दिनांक 04.06.2020 को थानाक्षेत्र कोहड़ौर के चन्द्रभानपुर नहर पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त रोहित सरोज पुत्र रामलखन कोे 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा अभियुक्त भाग निकला जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

    गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

    1. रोहित सरोज पुत्र पुत्र स्व0 रामलखन नि0 सरायशंकर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।

    फरार/वांछित अभियुक्त का विवरणः-

    1. हरि प्रताप सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह नि0 सरायशंकर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।

    बरामदगीः-

    1. एक अदद तमन्चा 315 बोर।
    2. 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।

    पंजीकृत अभियोग-
     मु0अ0सं0 124/20 धारा 307 भादवि बनाम उपरोक्त दोनों।
     मु0अ0सं0 125/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम रोहित सरोज।

    गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जो व्यक्ति अभी भागा है, वह मेरे गांव का ही हरिप्रताप सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह था। हम लोग रात्रि में इक्का दुक्का जा रहे राहगीरों को मारपीट व धमकाकर लूट लेते हैं।

  • Pratapgarh: अंधाधुंध फायरिंग में युवक को लगी गोलीगम्भीर हालात में रेफर, देखे खबर

    प्रतापगढ़। लॉकडाऊन में सरकार द्वारा ढील देने के बाद प्रतापगढ़ में अपराध का ग्राफ़ बढ़ते नजर आ रहा है पूर्व डीजीसी क्रिमिनल शचीन्द्र सिंह के घर पर बदमाशों ने बोला धावा जमकर की तोड़फोड़ कई राउंड किया फायरिंग एक युवक को लगी गोली।

    कंधई थाना क्षेत्र के इशनपुर गाव में हफ्ते भर पहले फोन पर घर पर चढ़ाकर हमले की कही थी बात ।शिकायत के बाद भी कंधई पुलिस ने नही किया दंबगो के खिलाफ कोई कार्यवाही ।घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती ।मौके पर सीओ पट्टी ,कंधई एसओ समेत भारी पुलिस बल मौजूद जांच में जुटा । कंधई थाना के ईशनपुर गांव का मामला ।

  • Pratapgarh:प्रतापगढ़ पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे 2 को किया गिरफ्तार, देखे पूरी रिपोर्ट

    02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार –

    जनपद के थाना सांगीपुर से उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 76/20 धारा 363, 366, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त अमरेश रजक पुत्र हीरालाल नि0 बसुआपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र सांगीपुर के घुइसरनाथ से गिरफ्तार किया गया।

    जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 अमर नाथ राय मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 129/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त दिलशाद पुत्र रहमत अली नि0 जैतीपुर कठार थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू के चमनगंज से गिरफ्तार किया गया।

    निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 20 अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 20 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना मान्धाता से 04, थाना बाघराय से 04, थाना सांगीपुर से 09 व थाना कुण्डा से 03 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।

  • जिलाधिकारी ने की अपील होली का पर्व शान्ति और खुशी के साथ मनाए। दी बधाई

    प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने रंग और गुलाल के पर्व होली पर जनपदवासियों को शुभकमानाएं एवं बधाई देते हुये कहा है कि रंगों का पर्व होली जनपदवासियों के जीवन में खुशियों का रंग भर दे और लोग मनोमालिन्य दूर कर सुख और समृद्धि के मार्ग पर बढ़े। उन्होनें जनपद के नागरिकों से अपील भी किया है कि होली पर्व को शान्ति एवं खुशी के वातावरण में मनाये। कोई भी व्यक्ति या वर्ग ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना को अघात पहुॅचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। कीचड़ आदि किसी पर न फेके साथ ही मादक पदार्थो का सेवन भी न करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने भी जनपदवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा है कि होली यानि रंगों का त्योहार, प्यार का त्योहार है इसे सभी लोग मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये।

  • मार्गदुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत 6किमी घसीटती रही लाश

    प्रतापगढ़। सगरा सुन्दरपुर-हंडौर चौराहे पर भयानक मार्गदुर्घटना में कार की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत।हंडौर चौराहे से फंसे युवक को घसीटते हुए युवक को कार लीलापुर चौराहें तक ले आई।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हंडौर चौराहे पर स्थित दुकान पर समोसा खरीदने जा रहे युवक के लालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया।जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जिसकी पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर निवासी कल्लू 30 वर्ष बताया गया।गुरुवार को अपरान्ह लगभग साढ़े बारह बजे राहगीरों द्वारा पीछा करने पर कार चालक को लीलापुर के समीप पकड़ा गया।मौके पर पंहुचे सैकड़ो ग्रामीण सहित राहगीरो ने जमकर हंगामा किया।सूचना पर लीलापुर चौकी पुलिस भी मौके पर पंहुच गई।पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

  • लुटेरे गैंग का पर्दाफाश तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

    03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी व लूट का सामान बरामद*

    प्रतापगढ़ । थाना पट्टी पुलिस द्वारा लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुये 03 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के विभिन्न सामान, 1100/-रु0 नगद, 01 अदद एटीएम कार्ड, 03 अवैध तमंचा व 03 कारतूस बरामद किया ।

    आशीष तिवारी पुत्र बलिराम तिवारी नि0 कुन्दनपुर खास
    अभिषेक तिवारी पुत्र बलिराम तिवारी नि0 कुन्दनपुर खास
    सचिन सिंह पुत्र दिनेश सिंह नि0 रायपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

    वही दो बदमाश मौका देख फरार हो गए जिसकी तलाश की जा रही मेहताब उर्फ अमन
    असलम उर्फ नीमर

    पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि जो दो लोग भाग निकले है वे मेरे साथी मेहताब व असलम हैं। हम लोग मिलकर आने जाने वाले लोगों के साथ लूट-पाट करते हैं। हमारे पास से जो तमंचा बरामद है इसी से हम लोग डरा धमका कर राहगीरो से नगदी, सामान व मोबाइल आदि छीनकर आपस में बांट लेते हैं। दिनांक 02.03.2020 की रात्रि रामलीला मैदान के पास हम लोगो ने मिलकर एक व्यक्ति को डरा-धमका कर लूट लिए थे, जिसमें 1,100/-रू0 नगद, मोबाइल, एटीएम, पासबुक, कपडा आदि मिला था। पैसा हम लोगों ने आपस में बांट लिया था तथा लूट में मिली 02 मोबाइल में से एक मोबाइल असलम व दूसरी मोबाइल मेहताब ने ले लिया था। (इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 52/20 धारा 394, 506 भादवि का

  • शानदार रहा मदरसा अल-फारूक़ का ऐनुअल फंक्शन!

    प्रतापगढ़। रानीगंज के जगदीशपुर (मेढ़ौली) में मदरसा अल फारूक़ एंग्लो अरबिक इस्लामिक दरसगाह का वार्षिकोत्सव कल मनाया गया जिसमें बच्चों ने रंगा रंग प्रोग्राम पेश किये जिसकी अध्यक्षता मौलाना मुहम्मद शोएब नदवी ने, मुख्य अतिथि रहे व्यवसायी आशिक अली, संचालन मौलाना फरहान नदवी ने की,

    मदरसा अल फारूक़ जगदीशपुर मेठौली रानीगंज का यह प्रोग्राम पूरे ज़िले में चर्चित है, जहा मुस्लिम बच्चे देश भक्ति का गीत गाते नज़र आए तो वही हिन्दू बच्चों ने कुरआन पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया, बच्चों ने खूब अपनी कला और हुनर का जादू दिखाया, बड़ी संख्या में लोग इस प्रोग्राम को देखने और सुनने के लिए उपस्थित रहे, मदरसा अल फारूक़ के सरपरस्त डा• हबीब अहमद ने सबका शुक्रिया अदा किया।

    https://youtu.be/pkJcf66QbKY

  • बकुलाही नदी में अधेड़ की लावारिस लाश दिखी

    थाना क्षेत्र बाघराय -प्रतापगढ़ । बाघराय थाना क्षेत्र के बुढेपुर गाँव के पास बकुलाही नदी में आज सुबह ग्रामीणों ने एक पुरुष की लाश देखी तो इस कि सूचना बाघराय थाना पर दी ।

    एक बड़ा सवाल क्या हत्या कर नदियों/ नहरों में लाश फेकना आसान हो गया है ?

    अगर ऐसा नही तो आये दिन आप प्रतापगढ़ जिले में देख रहे है कि कभी नहर में तो कभी नदियों में लाश को तैरते देखा जाता है

    कही ये क्राइम करने का नया तरीका तो नही निकाल रहे बदमाश ?

    बकुलाही नदी मे बूढेपुर गांव के पास का मामला

  • दोस्त ही निकला अजीत वर्मा की हत्या करने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

    प्रतापगढ़। थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के बड़नपुर में पी0बी0 कालेज के चकरोड के पास अजीत वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले संदीप सिंह को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया

    हत्या में इस्तेमाल पिस्टल व कारतूस बरामद

    स्वाट टीम ने व कोतवाली नगर टीम ने कार्यवाही करते हुए सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से कई स्थानो पर दबिश भी दी जाने लगी।

    मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र को0नगर के ए0टी0एल0 मेन गेट के पास स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक को0नगर द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया कि 27 फरवरी की सायं मैं, अजीत वर्मा, राजन सिंह, सूरज उर्फ अविनाश हम सभी लोग बड़नपुर में पी0बी0 कालेज के पास मुर्गा व शराब की पार्टी कर रहे थे।

    अजीत वर्मा ने ठण्ड लगने की बात कही तो मैं, राजन सिंह व अजीत तीनों लोग अजीत के घर गये और अजीत ने अपने घर से जैकेट लिया और अपने मम्मी से बताया कि मेरे दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है।आये और सब लोगो ने पार्टी की फिर सब लोग चले गए

    मैं अजीत खड़े हो कर बात कर रहे थे उसने ज्यादा शराब पी ली और नशे में होकर गाली-गलौज करने लगा तथा मेरे मां-बहन के बारे में उल्टा-सीधा बोलने लगा। जो मुझे नागवार लगा जिससे मैं उसे गोली मार दी

    एक बड़ा सवाल क्या संदीप ? अकेले ही कि अजीत की हत्या जब कि किसी को इस बात से भरोसा नही हो रहा है कि एक ही लोग इस हत्या में शामिल है