प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने रंग और गुलाल के पर्व होली पर जनपदवासियों को शुभकमानाएं एवं बधाई देते हुये कहा है कि रंगों का पर्व होली जनपदवासियों के जीवन में खुशियों का रंग भर दे और लोग मनोमालिन्य दूर कर सुख और समृद्धि के मार्ग पर बढ़े। उन्होनें जनपद के नागरिकों से अपील भी किया है कि होली पर्व को शान्ति एवं खुशी के वातावरण में मनाये। कोई भी व्यक्ति या वर्ग ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना को अघात पहुॅचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। कीचड़ आदि किसी पर न फेके साथ ही मादक पदार्थो का सेवन भी न करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने भी जनपदवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा है कि होली यानि रंगों का त्योहार, प्यार का त्योहार है इसे सभी लोग मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये।
जिलाधिकारी ने की अपील होली का पर्व शान्ति और खुशी के साथ मनाए। दी बधाई
Date: