Tag: रुबरुइण्डिया

  • मस्जिद हमले को अंजाम देने के आरोपी ने अपने सारे अपराध कबूल किये, देखे पूरी रिपोर्ट

    न्यूजीलैंड में हुए सबसे वीभत्स क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले को अंजाम देने के आरोपी ने गुरुवार को अपने सारे अपराध कबूल कर लिए हैं। उसे क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में 51 लोगों की हत्या के लिए दोषी करार दिया गया है। बता दें कि एक साल पहले हुए इस हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था और इसके बाद खतरनाक अर्द्धस्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए कड़े कानून लाने पड़े थे।
    विज्ञापन

    वहीं हमलावर की अचानक की गई इस स्वीकारोक्ति ने पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों को हैरत में डाल दिया और न्यूजीलैंड के लोगों को राहत पहुंचाई। हालांकि लोगों को आशंका थी कि ऑस्ट्रेलिया का श्वेत वर्चस्ववादी ब्रेंटन हैरिसन टैरेंट (29) अपने मुकदमे का इस्तेमाल अपने विचारों का प्रचार करने के मंच के तौर पर करेगा।

    परंतु उसने ऐसा ना करते हुए क्राइस्टचर्च उच्च न्यायालय में हत्या के 51 आरोप, हत्या की कोशिश के 40 आरोप और आतंकवाद के एक आरोप को स्वीकार कर लिया। क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों अल-नूर और लिनवुड पर ऑस्ट्रेलियन नागरिक ब्रेंटन हैरिसन टैरेंट को हमला करने का दोषी करार दिया गया है।

    टैरेंट के लिए अभी सजा तय नहीं की गई है। पिछले साल हुए इस हमले में ब्रेंटन ने 51 लोगों की जान ले ली थी। इनमें 8 भारतीय भी शामिल थे। बता दें कि 15 मार्च 2019 को 28 साल के ब्रेंटन ने दो मजिस्दों में नमाज के दौरान लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं।

    हालांकि उसे पुलिस ने हमले के 21 मिनट बाद गिरफ्तार कर लिया था। दोषी टैरेंट ने इस नरसंहार का फेसबुक पर लाइव वीडियो भी जारी किया था, जो वायरल होकर एक अन्य सोशल मीडिया पर भी देखा गया था। यह हमला इतना भयावह था कि इसने देश के पूरे मुस्लिम समुदाय को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय और स्थानीय लोगों ने प्रभावितों के साथ एकजुटता दिखाई थी।

    तब इसके बाद ही प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने गन कानून में बदलाव की बात कही थी। हमले के दौरान 50 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए थे। इसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी बाल-बाल बच गए थे।

    इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट

  • कोरोना: वन मंत्री ने 20 लाख रुपए विधायक निधि से और एक महीने की सैलरी दी

    रायपुर। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने 20 लाख रुपए विधायक निधि से और एक महीने की सैलरी कोरोना से लड़ने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. राजनेता और जनप्रतिनिधि के तौर पर अब तक की यह सबसे बड़ी सहायता राशि है.

    मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर स्वास्थ्य विभाग को 20 लाख रुपये अनुदान देने की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है. विधायक निधि की राशि अब जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएगी. ये राशि कवर्धा जिले में कोरोना से लड़ने में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृण करने में इस्तमाल की जाएगी. ये राशि पहले चार निर्माण कार्यो के लिए स्वीकृत की गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये निर्माण कार्य अटके हुए थे. अब इसी राशि का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ किया जा रहा है.

    रायपुर से इस्तेखार अहमद

  • कोरोना से बचाव के लिए निः शुल्क मार्क्स वितरित किया – युवा समाजसेवी

    रानीगंज के ग्राम बारहदा विट्ठल पुर गांव में घर घर जाकर क्रोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निशुल्क फेस मास्क वितरण करते विपिन मिश्रा युवा समाजसेवी ने घर घर बताया क्रोना वायरस देश में महामारी घोषित कर दिया है इसलिए इससे बचाओ ही इसका सबसे सुरक्षित तरीका है उन्होंने सब से अपील की कि अपने स्वस्थ रहने के तरीकों को और मजबूत बनाएं और स्वस्थ जीवन जीए हम आपके जीवन की मंगल कामना करते हैं मास्क का वितरण करते हुए कहा कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें भीड़भाड़ वाली जगहों से बचे छिकने खासने के दौरान मुंह ढके कुछ भी छूने या प्रयोग करने के बाद अपने हाथ सैनिटाइजर व साबुन से अपने हाथों को साफ करें जरा सा भी अस्वस्थ महसूस होते ही डॉक्टर से तुरंत मिले इस मौके पर संतोष पांडे ( प्राचार्य ) ललन अली सूरज विश्वकर्मा ननके तिवारी आदि लोग मौजूद

    संवाददाता रानीगंज सचिन उपाध्याय

  • चण्डिका धाम में विश्व मंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क फेस मास्क वितरण

    प्रतापगढ़ I प्रतापगढ़ के संडवा चण्डिका में दिनांक 23 मार्च को सामाजिक संस्था श्री चण्डिका विश्व मंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क फेस मास्क वितरण किया गया l इस ट्रस्ट के संस्थापक महंत चण्डिका धाम अरविंद कुमार तिवारी व्यास ने कहा कि कोरोना वायरस को देश में महामारी घोषित कर दिया गया है, इसलिए इससे बचाव ही इसका सबसे सुरक्षित तरीका है। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने स्वस्थ रहने के तरीकों को और मजबूत बनाए और स्वस्थ जीवन जिएं। हम आपके जीवन की मंगल कामना करते हैं।मास्क का वितरण करते हुए कहा कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें। छीकने व खांसने के दौरान मुंह ढंके, कुछ भी छूने या प्रयोग करने के बाद अपने हांथ सेनेटाइजर से अवश्य साफ करें और जरा सा भी अस्वस्थ महसूस होते ही डॉक्टर से तुरंत मिले इस मौके पर धर्मेंद्र तिवारी, लवकुश तिवारी, राजेश्वर प्रसाद, अखिलेश तिवारी, दयानंद शुक्ला, गढ़ सेवा प्रकल्प प्रभारी आयुष तिवारी, संजय पांडेय, कमलेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे l

    सचिन उपाध्याय

  • चन्द लोग मस्जिद में जुमा बाक़ी लोग अपने अपने घरों पर ज़ोहर की नमाज़ पढें: मौलाना सलमान नदवी

    प्रतापगढ़। कोरोना वायरस से दुनिया के बेशतर मुल्क त्रस्त हैं, और कोरोना वायरस का ख़तरा बहुत बड़ा ख़तरा है।
    कोरोना वायरस को लेकर हमारे मुल्क हिन्दुस्तान में लाॅकडाउन किया गया है, और भीड़ से सख़्ती से मना किया गया है, ऐसे में चाहिए कि हम ऐसी रणनीति अपनाएं जिस से क़ानून का पालन और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन पर अमल हो और मस्जिदें भी आबाद रहें ।
    ” इस्लाम में नमाज़ की बड़ी अहमियत है ख़ास कर जुमा की नमाज़ जो बड़ी जमात के साथ अदा की जाती हैं, और अल्लाह के रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने इरशाद फरमाया: जिसने तीन बार जुमा की नमाज़ बिना किसी मजबूरी के और बिना किसी बीमारी के छोड़ दी तो अल्लाह उसके दिल पर मुहर लगा देता है (यानी नेकी की तोफीक़ छीन लेता है) “इस से जुमा की नमाज़ की अहमियत का अन्दाज़ा किया जा सकता है।
    लेकिन इसी हदीस (मुहम्मद ﷺ की इसी बात) में यह वजाहत भी मौजूद है कि किसी मजबूरी या बीमारी की वजह से जुमा की नमाज़ ना अदा कर सके तो इस वईद में शामिल नहीं है,
    इस वक़्त कोरोना की वजह एक जगह इकठ्ठा होने पर बड़े नुक़सान का ख़तरा है, और माहिरीन की राय के मुताबिक़ जुमा के लिए जमा होना बेहद नुक़सान दह साबित हो सकता है, और इस्लाम में अपने आप को और दूसरों को नुक़सान से बचाना वाजिब (ज़रूरी) है।

    इस लिए बेहतर यह है कि लोग अपने अपने घरों में ज़ोहर की नमाज़ पढें और चन्द लोग मस्जिद में जुमा पढ़ लें।
    इन्सानी ज़िन्दगी की हिफाज़त करें, जज़्बात में ना बह कर शरीयत पर अमल करते हुए अक़्ल से काम लें, इस्लाम दीन ए रहमत है, जो लोगों के लिए आसानी पैदा करता है ना कि सख़्ती।

  • लाकडाऊन के चलते टोल प्लाजा फ्री, देखे किसे मिलेगी सुविधा

    आज समय 11:30 बजे से lokडाउन के चलते टोल प्लाजा फ्री कर दिया गया है 15 अप्रैल तक सुरक्षा कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे टोल प्लाजा पर पड़ा है करोड़ों रुपए का कीमती सामान जिस की सुरक्षा करेंगे टोल सुरक्षा कर्मचारी _ सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने लिया स्थिति का जायजा सभी सामानों को व्यवस्थित रखवाया और अपने कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी मास्क लगाकर सैनिटाइजर लगाकर ही ड्यूटी करें हाथ मिलाने से बचें नमस्ते करें दूसरों से बात करने से बचें 2 मीटर का गैप रखे आपस में बैठते समय अपनी सुरक्षा अपना परम कर्तव्य है देश हित में सभी को जागरूक होकर लोग डाउन का पालन करना चाहिए

  • मस्जिद के इमाम सहित 42 लोगो पर 144 उल्लंघन का मामला दर्ज, देखे रिपोर्ट

    ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।मस्जिद के मौलवी समेत सात लोगो पर मुक़दमा दर्ज।धारा 188,270 की गंभीर धाराओ में सात नामजद और 35 अज्ञात पर दर्ज किया गया जेठवारा थाने में मुक़दमा।लॉकडाउन के वावजूद कल शाम सैकड़ो लोग जमा होकर मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज।मस्जिद के मौलवी समेत कई लोगो पर धारा 144 का उल्लंघन और संक्रमण से बचाव में सहयोग ना करने का आरोप।जेठवारा थाना के कटरा गुलाबसिंह बाजार स्थित जामा मस्जिद का मामला।

  • कोरोना : लॉकडाउन के कारण दूल्हा-दुल्हन को पैदल पार करना पड़ा बॉर्डर,देखे क्या हुआ

    कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में लॉक डाउन के बाद अंतराज्यीय कन्हर बैरियर भी पूर्णत: बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों और पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं हर एक टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर से आने-जाने वाले लोगों का पहले कारण समझा जा रहा है एवं आवश्यक आना जाना हो तो ही उसका मेडिकल चेकअप करके ही जाने दिया जा रहा है।
    इस बीच पुलिस ने उत्तर प्रदेश से शादी कर नई नवेली दुल्हन के साथ झारखंड जा रहे दूल्हे को पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया। इसके बाद उन्हें पैदल बार्डर पार कर झारखंड जाना पड़ा।

    रामानुजगंज व बलरामपुर में पुलिस सुबह से शाम तक पेट्रोलिंग करती रही, वहीं लोगों को लगातार समझाइश भी दे रही है। रामानुजगंज में एसडीएम अभिषेक गुप्ता, एसडीओपी नितेश गौतम, तहसीलदार भरत कौशिक, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, सीएमओ सुमित मेहता सहित पूरा प्रशासनिक अमला लॉक डाउन को सफल बनाने में लगा है। वहीं कलक्टर संजीव कुमार झा ने जिले वासियों से घर में ही रहने की अपील की है।

    दूल्हा-दुल्हन गए पैदल
    लॉक डाउन के बाद आज उत्तर प्रदेश के कोरची से झारखंड का युवक शादी के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ झारखंड के ग्राम भंडरिया जा रहा था। लेकिन लॉक डाउन के कारण वाहनों के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध था।
    ऐसे में दूल्हा-दुल्हन को पैदल बॉर्डर क्रॉस कर झारखंड के गोदरमाना से Fourwheeler वाहन से वापस अपने गांव भंडरिया जाना पड़ा। वहीं लॉक डाउन के बाद अंतर्राज्यीय नाका के बंद कर दिए जाने से यात्री झारखंड से छत्तीसगढ़ कन्हर नदी से आना-जाना कर रहे हैं।

    अनावश्यक घूमने वालों को किया जा रहा शर्मिंदा
    अनावश्यक घूमने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस उन्हें शर्मिंदा कर रही है। बाकायदा ऐसे लोगों को पोस्टर थमाए जा रहे हैं, जिसमें लिखा गया है कि मैं अनावश्यक घूमूंगा, मास्क नहीं पहनूंगा, मैं बिना किसी काम के घर से बाहर निकला हूं। पुलिस की इस अनोखी पहल की खूब सराहना हो रही है।

    इस्तेखार अहमद

  • प्रतापगढ़ में मिला कोरोना का संदिध ब्यक्ति,जाँच के बाद क्या निकला देखे पूरी ख़बर

    प्रतापगढ़। मिला कोरोना का संदिध ब्यक्ति, घटना बबा बेलखर नाथ धाम ब्लॉक के पतावा ग्राम का है, गांव के ही मिठाई लाल का बेटा मथुरा से कल घर पर आया था गांव वालो के अनुसार उसकी तबियत ख़राब थी उसमे कोरोना वायरल के लक्षण देखे गए इसकी सूचना गाँव के लोग तुरंत ग्राम प्रधान अवधेश मिश्रा को दिया जो तत्काल टोल फ्री नंबर पर स्वस्थ विभाग को सूचित किया, परिणाम स्वरुप रात को 10 बजे स्वस्थ टीम आकर पीड़ित को लेकर गई, कोरोना के पॉजिटिव की पुस्टि अभी तक नहीं हो पाई है

    मुकेश दुबे की रिपोर्ट मंगरौरा से

  • नक्सलियों ने अपने नुकसान की दी जानकारी ,देखे पूरी ख़बर

    जगदलपुर. आज से 4 दिन पहले शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ जिमसें हमारे 17 जवान शहीद हो गए थे वहीं 14 जवान घायल हो गए थे। उसी मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर अपने नुकसान की जानकारी दी है। इस मुठभेड़ का जिम्मा सीपीआई की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने लेते हुए प्रेसनोट जारी किया है।
    मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिला के चिंतागुफा के मिनपा के जंगलों में सर्चिंग कर वापस लौट रही टीम पर नक्सलियों ने एंबुश लगाकर हमला किया था जिसमें हमारे 14 साथी घायल हो गए थे़ वहीं हमारे एसटीएफ एवं डीआरजी के 17 जवान शहीद हो गए। वहीं नक्सलियों ने प्रेसनोट में ये बताया है कि, हमारे भी तीन साथी मारे गए है। वहीं कुछ साथी घायल भी हुए है।
    नक्सली कर रहे 19 जवानों को मारने का दावा
    सुकमा में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों ने हमारे 19 जवानों को मारने का दावा किया है। वहीं सीपीआई की दक्षिण सबजोनल कमेटी ने प्रेसनोट में लिखा है कि, पीएलजीएम द्वारा मिनपा गांव के हमले में हमने 19 जवानों को मारा एवं 20 से अधिक जवानों को घायल कर भगाया है। नक्सलियों ने लूटे गए हथियारों की तस्वीरें भी जारी की हैं।रायपुर से इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट