Tag: Aligarh

  • जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बड़े बदलाव की तैयारी, केन्द्र सरकार को भेजा प्रस्ताव, देखे ख़बर


    उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानि ब्लाक प्रमुख के चुनाव भी ग्राम प्रधान की ही तरह सीधे जनता से करवाने का भी मन बना लिया है। इसके लिए केन्द्रीय पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन करने को केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
    चूंकि 73वें संविधान संशोधन में यह प्रावधान किया गया है कि जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुने हुए सदस्यों के द्वारा चुने जाएंगे इसलिए अब केंद्र सरकार को इस 73वें संविधान संशोधन में दूसरा संशोधन करना होगा। कोरोना संकट की वजह से राज्य में अभी चुनाव टाले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है इसलिए अभी समय है, केन्द्र सरकार अगर संविधान संशोधन का प्रस्ताव संसद से पारित करवा लेती है तो फिर जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव भी सीधे जनता से करवाए जा सकते हैं।
    जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुने हुए सदस्यों के द्वारा ही चुने जाते हैं, ऐसे में सदस्यों की खरीद-फरोख्त से यह चुनाव होते हैं जिसमें धनबल, बाहुबल का खूब इस्तेमाल होता है। समय-समय पर सदस्यों की गुटबाजी व सियासी चालों की वजह से जिपं व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाते हैं या दबाव बनाकर उन्हें त्यागपत्र देने के लिए विवश किया जाता है।


    राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार 2017 में जिपं अध्यक्ष के 5 अविश्वास व 6 त्यागपत्र और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 10 त्यागपत्र और अविश्वास प्रस्ताव 17 आए। 2018 में जिपं अध्यक्ष के त्यागपत्र के 2, अविश्वास प्रस्ताव 7, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 3 त्यागपत्र, 71 अविश्वास प्रस्ताव, 2019 में जिपं अध्यक्ष के त्यागपत्र के एक, अविश्वास प्रस्ताव तीन, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के छह त्यागपत्र और 13 अविश्वास प्रस्ताव आए। इसके बाद आयोग को इन पदों पर उपचुनाव करवाने पड़े।

    भाजपा के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के पूर्व सह संयोजक (अवध) रत्नेश मौर्य ने कहा है कि जब आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की योग्यता तय करने की बात की जा रही है तो इसी के साथ ही जिला व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव भी सीधे जनता से ही करवाने के लिए संविधान में संशोधन करवाया जाना चाहिए। श्री मौर्य इस बाबत पहले भी प्रदेश सरकार को पत्र लिख चुके हैं। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रवक्ता ललित शर्मा ने कहा कि अगर जिपं व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव सीधे जनता से होंगे तो इससे सदस्यों की खरीद-फरोख्त, धनबल, बाहुबल के अनुचित प्रयोग व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

  • लॉक डाउन से डिप्रेशन में आकर युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत।

    अलीगढ़ में लॉक डाउन से डिप्रेशन में आकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सिविल लाइन इलाके के आलमबाग की घटना।

    अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के आलमबाग निवासी एक 22 वर्षीय मोहम्मद हैदर नाम के युवक ने लॉक डाउन से डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक हैदर अपनी मां के साथ घर में रहता था। बहनों की शादी हो चुकी है। फिलहाल रमजान के चलते बहन घूमने घर पर आई हुई थी आगे बताया कि अक्सर करके जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तभी से कई बार अपनी मां से लॉक डाउन के चलते परेशानी बताने लगा, कहा करता था कि अब हमें नौकरी के पैसे नहीं मिलेंगे। परिजनों के मुताबिक मोहम्मद हैदर अल्लाना मीट फैक्ट्री में काम किया करता था। घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के मुख्य कारणों की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है। युवक की मौत के बाद बुजुर्ग मां और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

  • फ़िर सामने आया ऑनलाइन ठगी का मामला।

    अलीगढ़।फ़िर सामने आया अलीगढ़ में ऑनलाइन ठगी का मामला।अलीगढ़ शहर के रहने वाले मोहम्मद वकील हुए ऑनलाइन फ़र्ज़ी कोरियर के शिकार,वकील अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन में मेडिकल रोड पर एक पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर चलाते हैं! वकील ने बताया कोई उनका एक कोरियर आना था उसको लेकर उन्होंने कोरियर का नंबर गूगल पर ट्रेस करा तो उन्हें वहां से एक फ़ोन नंबर मिला जिस पर उन्होंने बात की तो उन्होंने बताया की आप का पता गलत होने की वजह से कोरियर वापस हो गया है और उन्होंने यह भी कहा गया कि अब इस कुरियर को दुबारा हासिल करने के लिए आपको ₹10 का भुगतान करना पड़ेगा वह भी ऑनलाइन वकील ने फोन पर से ₹10 का भुगतान करा और पासवर्ड भी डाल दिया वहीं थोड़ी देर बाद ही उनके अकाउंट से तीन बार पैसे कटने का मैसेज आया तो वो चौक गया और फ़ौरन ही बैंक में जाकर उन्होंने साइबर सेल से कंप्लेंट करी और सिविल लाइन थाने में भी जाकर उन्होंने तहरीर दी लेकिन पुलिस वालों ने तहरीर नहीं ली इधर उधर का उन्हें रास्ता दिखाया जा रहा था, वहीं उसके चलते उन्होंने अलीगढ़ के एसएसपी मुनि राज जी से मुलाकात की मुनिराज जी ने उन्हें यक़ीन दिलाया की और कहा कि आपकी कंप्लेंट हो जाएगी अब देखना यह होगा कि कितनी जल्दी पुलिस एक्शन में आती है इस तरह के फ़र्ज़ी कोरियर के ख़िलाफ़ किया सख़्त क़दम उठाती है,और यह ठगी बैठे लोगों को कब गिरफ़्तार करती है।

  • खून के सौदागर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा : भेजा जेल

    अलीगढ़ में पुलिस ने खून के सौदागर का किया खुलासा, घर लेजाकर नशेड़ी युवकों का खून निकालकर बेचता था अस्पतालों में, पुलिस ने रंगे हाथों खून निकालते हुए पकड़ा, जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने सराय हकीम के एक मकान में छापा मारकर सोहन को नशा करने के अभ्यस्त देवकी नन्दन के शरीर से निकाले गये करीब 1 यूनिट खून ग्लूकौज की बोतल, ब्लड बैग, एंटी ए व एंटी बी की शीशी व संबंधित एक किट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोहन ने जानकारी करने पर बताय कि वह पहले निजी अस्पतालो में नौकरी करता था। वह अपने तथा अपने परिवारीजनो के खर्चों को पूरा करने के लिये पैसो के लालच में अलीगढ शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर तथा कठपुला के पास अनाथ एंव नशा करने के अभ्यस्त लोगो से संपर्क करने लगा और उन्हे 400-500 रु0 का लालच देकर खून देने के लिये तैयार कर लेता था। इन लोगो को अपने घर पर लाकर उनका खून निकाल कर शहर के विभिन्न नर्सिंग होम तथा सरकारी अस्पताल में 800 रु0 से लेकर 1000 रु0 तक में बेच देता था। उसके इस कार्य में दिव्या भारती नामक महिला सहयोग करती थी। जो जरुरतमंद मरीजो से संपर्क कर उनकी आवश्यकता के आधार पर खून को सोहन उर्फ सनी से लेकर उपलब्ध कराती रही है। एसपी सिटी ने बताया कि सोहन उर्फ सनी के द्वारा अवैध रुप से आवारा तथा नशा करने के खून की ब्रिकी करने से किसी भी मरीज को गम्भीर बीमारी होकर उसकी जान भी जा सकती थी। इस अवैध कारोबार में लिप्त रहने वाले नर्सिंग होम तथा सरकारी अस्पताल के व्यक्तियो/स्टाफ का पता लगाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। सोहन उर्फ सनी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2016 में थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर से हत्या के मामले में जेल जा चुका है।