Tag: Paryagraj letast news

  • Paryagraj: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से क्षेत्र सनसनी

    संगम नगरी प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंसता पूर्वक धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पूरा मामला गंगापार के होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर गांव का है । जहां घर के अंदर विमलेश पाण्डेय (40) पुत्री सोमू (22) शिबू (19) और पुत्र प्रिंस (18) का रक्तरंजित हालत में शव मिला है । जबकि घर में एक महिला घटनास्थल पर घायलावस्था में थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की सूचना पर मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं । डॉग स्क्वाएड सहित फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया । इस दौरान वहां मौजूद गांव के लोगों से पुलिस की हल्की झड़प भी हुई जिसमें गांव वाले पुलिस के ऊपर तमाम आरोप लगाते दिखे जिसके बाद वहां से गांव वालों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा ।

    पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित तहरीर दी गई है जिसमें उनका कहना है कि देर रात लूटपाट की नियत से आए लोगों ने इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया है लूट के साथ ही उन्होंने मृतक पाई गई घर की बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताई है फिलहाल पुलिस पूरे केस जल्द ही जांच कर अनावरण करने की बात कर रही है जबकि वहीं दूसरी तरफ यह भी कह रहे हैं कि इसी तरह की इसी साल जनवरी में हुई सामूहिक हत्या में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है फिलहाल अभी आने वाला वक्त ही बताएगा इस जघन्य हत्या पुलिस इतनी जल्दी क्या खुलासा कर पाती है और क्या अपराधियों को गिरफ्तार कर पाएगी या फिर पुराने मामलों की तरह इस मामले में भी जांच ही चलती रहेगी

    संवाददाता मोहम्मद साबिर

  • एक वर्ष से लापता बेटे का मिला शव

    अज्ञात गुमशुदा तलाश ग्रुप की कोशिश फिर रंग लाई

    प्रयागराज। घर से कमाने के लिए निकला बेटा एक वर्ष बाद मिला तो लावारिस शव बन चुका था। सोशल मीडिया अज्ञात गुमशुदा तलाश की सक्रियता के चलते स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 29/2/20 दोपहर चित्रकूट से उसकी मां और बहन पहुंचे।
    चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में स्थित खागा कटैया गांव निवासी बुधराम 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भैयलाल अपनी मां पतिया देवी के साथ बहन सोमिया देवी के घर रहे रहा था। बताया जा रहा है कि वह एक वर्ष पूर्व अपने बहन के घर से दिल्ली कमाने के लिए गया और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। 28/2/20 को बुधराम अचेतावस्था में रेलवे जंक्शन प्रयागराज के पास किसी राहगीर को मिला तो उसने उपचार के लिए उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां उसकी कुछ देरबाद मौत हो गई।
    बुधराम की मौत की जानकारी जब समाजसेवी मो. आरिफ को हुई तो वह उसके परिजनों तक खबर पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया। समाजसेवी ने चित्रकूट पुलिस से सम्पर्क करके सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी फोटो भेजी और मऊ थाना प्रभारी ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से मृतक की मां और बहन को सूचना दी। खबर मिलते ही उसकी मां और बहन समेत अन्य रिश्तेदार 29/2/20 दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचें। उसके शव की शिनाख्त किया तथा अन्त्य परीक्षण के बाद शव अन्तिम संस्कार के लिए ले गए।