घुइसरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर सेवा के लिए तत्पर रहता है वज्र अकादमी टीम
प्रतापगढ़। घुइसरनाथ धाम बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में कई वर्षों से वज्र अकादमी टीम अपनी सेवा बराबर देता आया है इस टीम के लोगों की दूर दूर तक प्रशंसा होती है टीम के मुखिया की देख रेख में होता है सारा कार्य यहाँ पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वज्र अकादमी टीम अपनी हर यथा संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर नजर आता दिखता है l बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में वज्र अकादमी की
टीम सुबह तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक अपनी पूरी सेवा शासन प्रशासन के साथ रहकर देता है इस टीम की वजह से पुलिस प्रशासन को भी काफी फायदा मिल जाता है और साथ ही साथ दूर दराज से आए हुए लोगों को इस वज्र अकादमी टीम के रहने के कारण जल चढ़ी में राहत मिल जाती है l जल चढ़ी में आने जाने वाले लोग भी इस टीम के माध्यम से जल चढ़ाने में काफी सुविधा समझते और पाते हैं विशेष रूप से उन बुजुर्ग महिला और पुरुष को यह टीम श्रध्दा पूर्वक दर्शन एवं जल चढ़ी करवाकर बाहर निकालने का काम करते हैं और वो बूढ़े बुजुर्ग उन्हें खूब आशीर्वाद देते हैं और वहीं पुलिस प्रशासन भी बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में दूर दराज और क्षेत्रीय लोगों के आने जाने वाले के लिए राहत भरी शांस लेता है l बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम में लाखों लोगों की भीड़ देखते ही बनता है पुलिस प्रशासन और वज्र अकादमी टीम से ही यह सब संभव हो पाता है l यह वज्र अकादमी टीम अपना सहयोग पुलिस प्रशासन को देने के लिए खुद ही आगे आता है ताकि दूर दराज से आए हुए दर्शनार्थियों और जल चढ़ी करने वालों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े और बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम की कृपा सभी पर बनी रहे और लोगों की आस्था न टूटे I बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम में वज्र अकादमी की टीम कई सालों से अपना सहयोग देता रहता है जिसमें मनोज यादव, रवि शंकर गुप्ता, सुनील शुक्ला, अंकित यादव, अनिल वर्मा, अमित वर्मा, दीपक यादव, रमेश सोनी, सौरभ रजक, अरुण प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राहुल यादव, अभिषेक सिंह, आदित्य सिंह वैश्य, आशीष त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, चंदन पाण्डेय, शिवेंद्र यादव अमित शर्मा आदि सहयोगी गण मौजूद रहते हैं l