कोरोना से लड़ने के लिए भारत के हर मुस्लिम घरसे रात 10:30 PM बजे से 11 बजे तक निकली आजान की आवाज़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभोदन करने के बाद हिंदुस्तान में गूंजीं आज़ान की आवाज़ें हर मुस्लमान खुदा को आजाने देकर रहम-रहम की दुआएँ करते नज़र आए हर भारतवासी ने कोरोना से बचाने के लिए सभी 130 करोड़ देशवासियों की हिफाज़त के लिए खुदा से पुकार की हर तरफ गूंज उठी आज़ान की आवाज़। जहां मेरठ में भी बच्चों ने अपने घर की छतों पर चढ़कर आज आंधी जिसके बाद नवाज अदा की गई इस विशेष नवाज में सभी ने परवरदिगार से रहम की मांग की
बच्चों ने दी आजान अदा की नवाज दुआओं में कुदरत वाले से रहम रहम कहा ……
Date: