प्रतापगढ़। गौरा के ग्रामसभा कौलापुर* के हरिजन बस्ती व सरोज बस्ती में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए छात्र सेवक सूरज उपाध्याय और समाजसेवी प्रिंस जायसवाल (रामापुर) ने मिलकर विशेष गरीब परिवार को ध्यान में रखते हुए अपने व्यक्तिगत आर्थिक सहयोग से ग्रामवासियों को *मॉस्क व साबुन* वितरण किया गया।
समस्त ग्रामवासियों को *एक एक मीटर* दूर पर गोला बनाकर उसके खड़ा करवाया गया। सभी *ग्रामवासियों* को एक दूसरे लोगों से 2 से 3 मीटर दूरी पर रहने की अपील भी की गई।
सूरज उपाध्याय ने कहा कि आप सभी लोग *सोशल डिस्टेंस* बनाकर रहे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को *सोशल डिस्टेंस* के बारे में जागरुक किया गया।
सूरज उपाध्याय ने कहा कि सभी ग्रामवासियों को फ्री राशन मिलेगा जो लोग गरीब है और जिनके पास राशन कार्ड नही है। *राशन_कार्ड*, *अंत्योदय_कार्ड*, *जॉब_कार्ड* के लाभ के बारे में बताये और प्रधानमंत्री जी के *उज्ज्वला योजना* के बारे में भी बताये।
छात्र सेवक सूरज उपाध्याय ने कहा कि जिन किसी ग्रामवासियों को भी *खाद्य सामग्री* की आवश्यकता होती है और वह हमे और प्रिंस जायसवाल को तत्कालीन ही सूचना दें। अगर वो सब सही तरीके *गरीब परिवार* के *असहाय* लोग हैं, तो उनकी मदद हम स्वयं करने के लिए तैयार हैं।