फ़िरोज़ाबाद आईपीएस अधिकारी ने एसडीएम के अर्दली का खुद जूता उतारकर सही की पैर की मोच
आईपीएस डॉ ईरज राजा वर्तमान में सिरसागंज के क्षेत्राधिकारी के तौर पर तैनात है
एसडीएम सिरसागंज के साथ जब वो एक आइसोलेटेड सेंटर का मौका मुआयना करने गए थे तभी सेंटर के बाहर एसडीएम के अर्दली पदम के पैर में मोच लग गयी और वो वही दर्द से कराहने लगे तभी आईपीएस ईरज राजा ने अर्दली के मना करने के बाबजूद अपने हाथों से उनका जूता उतारा और पैर की मोच सही करने में लग गए और अर्दली पदम की मोच सही कर दी,डॉ ईरज राजा एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस बने है