प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर बजहा में विशाल वालीबॉल कप का आज आयोजन किया गया है
इस वालीबॉल कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामपुर बन्तरी बनाम बांका जलालपुर के बीच खेला गया बांका जलालपुर ने शानदार प्रदर्शन कर इस फाइनल मैच को जीत करके इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया
अबू शान वालीबॉल कप का आयोजन बृहस्पतिवार सुबह मैच प्रारम्भ है इस वालीबॉल कप टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के में फखरे आलम (AIMIM)पार्टी विधानसभा अध्यक्ष विश्वनाथगंज,महासचिव असद अली और मान्धाता ब्लॉक के अध्यक्ष इज़हार खान तथा ब्लॉक महासचिव उसेद खान ,युवा शायर असरार प्रतापगढ़ी,निसार अहमद और (AIMIM) पार्टी की पूरी टीम ने अपना पूरा रही, आयोजक ने सभी का शुक्रिया अदा किया।