ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। प्रयागराज लखनऊ रेलवे ट्रैक काटने का प्रयास, आधी कटी पाई गई रेलवे ट्रैक। सूचना पर मचा हड़कम्प, रेलवे कर्मी और इलाकाई पुलिस समेत सीओ कुंडा मौके पर। मामले की गहन छानबीन जारी, समय पर जानकारी होने से टल गया बड़ा हादसा। यदि समय रहते जानकारी न हो पाती तो ट्रैक काट ले जाते बदमाश। सीओ कुंडा ने ट्रैक छतिग्रस्त करने की दी जानकारी। ट्रेन पलटाने की साजिश की इलाके में चर्चा। रामपुर सीआरपीएफ कैम्प पर हमले में सामने आया था कुंडा कनेक्शन। कोतवाल के सूझ बुझ की वजह से बड़ा रेल हादसा होते-होते टला मौके पर कुंडा के क्षेत्राधिकार मौके पर भारी फ़ोर्स के साथ मौजूद है। मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिर वजह क्या है ।
मानिकपुर थाने के बहरामई की घटना।