कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान
रायबरेली। सरकार भले ही किसानों के दिन बदलने के दावे करती हो लेकिन किसानों की खुदकुशी के मामले में कमी आती नहीं दिख रही जिले के खीरों थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कर्ज में डूबे एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी मृतक किसान पर करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्ज था इसके अलावा बिजली विभाग ने भी अमानवीय रुख दिखाते हुए उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया थ जिससे वह काफी आहत था और इन्हीं सब से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उधर, किसान की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है