प्रतापगढ़। दिन दहाडे हुई लगभग 50000 की छिनैती से इलाके में हडकंप ,बेकरी के अंदर दो अपाची सवार चार अज्ञात नकाब पोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिया घटना को अंजाम ,बदमाश घटना को अंजाम देकर हुये फरार ,सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौके पर ,जुटी जाँच पड़ताल में
प्रतापगढ़ । नगर कोतवाली क्षेत्र के तेउँगा पर स्तिथ विनोद बेकरी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा लहराते हुए हजारों रुपए लूट के हुए फ़रार जिससे हड़कंप मच गया सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के टेऊँगा स्थित विनोद बेकरी का ।