प्रतापगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सरकार का नही डर,देखे रिपोर्ट

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सरकार का नही डर

प्रतापगढ़।एक तरफ जहां योगी सरकार फर्जी अध्यापकों को हटा रही है तो वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
जिले के बीएसए का कहना है कि हमारे यहां नियम दूसरा है।जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है।कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

आपको बताते चले कि मामला जिले के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय श्रीनाथपुर का है। रेगुलर एंड इरेगुलर तनख्वाह एक साथ दोनों काम कैसे इसका जवाब भी ऐसे बीएसए की जुबान पर नहीं आ रहा है।
एक बार शिक्षामित्र के पद पर शिकायत करने के बाद शिक्षामित्र को बर्खास्त कर दिया गया था।बीएसए ऑफिस के बाबू रोहिणी द्वारा मैनेज कराकर पुनः फिर रख दिया गया और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।बीएसए को फोन लगाओ तो फोन नहीं उठाते हैं।फोन नही लगाते और डर है कहीं ऑडियो वायरल न हो जाए। अयोध्या जिले के बीएसए कह रहे हैं कि अगर छुट्टी लेता है कोई तब उसको रखा जाएगा वो भी बीए तक मान्य है। जिले के बीएससी कह रहे हैं कि मामला अयोध्या के मामले से अलग है और मामला प्रतापगढ़ का है जबकि शासन का विषय है कि शिक्षा एक ही फिर भी आला अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।अभी तक बर्खास्त होने के बाद कैसे रखा गया विद्यालय में उसका स्पष्टीकरण भी नहीं दिया जा रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *