प्रधानी लड़ने पर दबंगों द्वारा हांथ पैर तोड़ने की धमकी
मामला अंतू थाना क्षेत्र के ईसीपुर गांव का है,, जहां पूर्व प्रधान रामअवध पाल को दबंगों ने चुनाव लड़ने पर हांथ पैर तोड़ देने की धमकी ही नही दी बल्कि सामने से इतना खौफ पैदा कर दिया कि जान माल के डर की वजह से पूर्व प्रधान पुलिस से शिकायत करने का भी साहस नही कर सका!!
धमकी देने वालों में प्रणवीर सिंह, जय प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह पुत्रगण राम बहादुर सिंह, इस ऑडियो को सुनने के बाद प्रशाशन अंदाजा लगा सकता हैं कि योगी सरकार में भी आम आदमी दबंगों की दबंगई से इस तरह त्रस्त और भयभीत है कि प्रशासनिक कार्यवाही भी नही कर सकता!!
उक्त मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल गिरफ्तारी की जाये अन्यथा आम आदमी की तरह प्रशाशन भी बैठकर लोकतंत्र के हनन का तमाशा देखे!!