CNG पंप पर हुई मामूली बहस, कार सवार ने दो युवकों को मार दी गोली, एक की मौत
रोहिणी इलाके में सीएनजी पंप पर दूसरे कार सवार से गैस भरवाने को लेकर दो युवकों का विवाद हो गया इसके बाद कार वाले युवक ने मामूली कहासुनी पर गाड़ी से उतरकर अनुज और यश नाम के दोनों युवकों को गोली मार दी
मृतक अनुज के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खजूरी गांव में उनका घर है अनुज और यश रोहिणी सेक्टर 16 में पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करते थे और आज पॉलिटेक्निक के सामने सीएनजी पंप पर कार में गैस भरवाने को लेकर उनका किसी तीसरे युवक से झगड़ा हो गया इसके बाद आरोपी ने उन्हें गोली मार दी
दिल्ली पुलिस अब इस मामले में सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाल रही है वारदात के बाद हमलावर आरोपी कार समेत वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है