चुनाव चिन्ह लेने को लेकर उग्र हुई भीड़ पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितरबितर किया
मान्धाता प्रतापगढ। लक्ष्मणपुर ब्लॉक में आज शनिवार को सुबह से ही उम्मीदवारो ने ब्लॉक में व उनके सहयोगियों ने चुनाव चिन्ह लेने के लिए बेकाबू हुई भीड़
उड़ा कोविड-19 की धज्जियाँ मामला लक्ष्मणपुर ब्लॉक का है जहां प्रधानी व bdc का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारो ने अपने चुनाव चिन्ह लेने के लिए उड़ी कोविड नियम की धज्जियां पुलिस ने सभी को समझाया लेकिन भीड़ उग्र हो रही थी जिसके बाद भीड़ को बल प्रयोग कर भगा दी वही आसपास सभी दुकानों को बंद करवा दी जिससे कुछ पल के लिए अफरातफरी का माहौल रहा।