नौशाद अहमद की रिपोर्ट
प्रधान प्रत्याशी समर्थकों के साथ लाठी-डंडा, तमंचे के साथ हुआ हमलावर
- दारू और मुर्गा बांटने के दौरान विपक्षी पर रंजिशन बोला धावा
प्रतापगढ़। कोहड़ौर के सरौली से प्रधान पद के प्रत्याशी सन्तराम और उनके समर्थकों द्वारा हंगामा और दबंगई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रत्याशी और समर्थकों ने लाठी डंडे तथा अवैध हथियार के साथ मारपीट की।
निर्वतमान प्रधन अतीक अहमद से मारपीट की गई। वोटरों को लुभाने के लिए संतराम ने दारू और गोश्त भी साथ मे लाकर बंटवाना शुरू कर दिया।
इस दौरान चुनाव रंजिश में सन्तराम यादव और उनके समर्थकों द्वारा अतीक अहमद से मार पीट की खबर फैली तो तनाव बढ़ गया। अतीक़ अहमद ने थाना प्रभारी को मामले की सूचना देकर सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।