नौशाद अहमद की रिपोर्ट
कंधई।मतदान के समय चक मझानीपुर बूथ पर दो प्रधान पद के उम्मीदवारों के बीच झड़प हो गयी।पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना होने से बच गयी।हुवा कुछ यूं कि प्रधान प्रत्यासी मतदाताओं को वार्ड की पंक्ति की जानकारी दे रहे थे दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध करने लगे बात धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी दोनो प्रत्यशियो के समर्थन आमने सामने हो गए तत्काल इस मामले की सूचना कंधई so को दी गयी so तत्काल मय फोर्स के साथ बूथ पर पहुंचे और तत्काल डंडा फटकार कर भीड़ को तितर बितर किये।मामला निवर्तमान प्रधान समसुल हसन और इबरार समर्थको के बीच का है।ज्ञात हो कि विगत चुनाव में बगल के ही बूथ पंडरी ज़बर में दो प्रधान समर्थको में भी मार पीट हुई थी जिसमे एक समर्थक मुस्ताक की मौत हो गयी थी।