लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है सरकार ने यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी है अब वीकेंड लॉकडाउन प्रदेश में शुक्रवार की रात 8 बजे से शुरू होकर मंगलवार की सुबह 7 बजे तक रहेगा। कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर योगी सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है बता दें पहले यह शुक्रवार की रात्रि से सोमवार की सुबह तक रहता था अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है
यूपी में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है अब स्थिति यह है कि, कोरोना के आलावा लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं सरकार और प्रशासन भले ही बड़े बड़े दावे कर रहा हो लेकिन जमीनी स्थितियां कुछ और ही बयां कर रही हैं एक तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही है दूसरी तरफ श्मशान घाटों में शवों की लाइन लग रही है।