Pratapgarh- चुनाव में मिली हार तो पड़ोसी के घर पर टूट पड़े दबंग लाठी डंडो से लैस दबंगो ने पड़ोसी के घर पर किया हमला नमाज़ पढ़ने गए अधेड़ पर कहर बनकर कर टूटे दबंग घरों के सामान भी तोड़े सरखेलपुर के कंधई का मामला
प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र के सरखेलपुर में एक अधेड़ पर दबंगों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया जानकारी के अनुसार चुनाव में मिली हार से एक उम्मीदवार ने गुस्से आके एक अधेड़ पर उस समय हमला बोल दिए जब वह नमाज पढ़ने गया था। मारपीट की खबर सुन के दोनों पक्षो के लोग जुटने लगे सूचना पर पुलिस पहुँची मामले की जांच कर रही।