बेख़ौफ़ दबंगों ने पेट्रोल पम्प के पास बैठे युवकों पर बम फेंक मारी गोली मचा हड़कंप,3 घायल, देखे ख़बर

प्रतापगढ़/रानीगंज। रानीगंज के बभन मई के पास पेट्रोल पम्प के पास बैठे युवकों पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने युवक को मारा बम गोली भी मारी नाजुक हालत में स्थानीय लोगो की मदद से भेजे अस्पताल मौके पर रानीगंज क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मौजुद्

पुलिस के अनुसारथाना रानीगंज पुलिस को थानाक्षेत्र के दादूपुर में महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों में मारपीट/फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि दादूपुर में महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास दादूपुर के ही श्याद अली, जिसान आदि बैठे थे तभी शुभम मिश्रा व बच्चू मिश्रा पुत्रगण मनीष मिश्रा व मनीष मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा निवासीगण रामगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ वहां पर आये और वहां बैठे श्याद अली, जिसान आदि पर बम फेंका व फायरिंग की जिससे श्याद अली, जिसान व मुस्तकीम को कुछ छर्रे लगे हैं और वे लोग घायल हो गये। श्याद अली, जिसान व मुस्तकीम का ईलाज सीएचसी रानीगंज में चल रहा है। मजरूबों की स्थिति सामान्य है। जानकारी करने पर यह भी ज्ञात हुआ है कि इन दोनों पक्षों में दो-तीन पूर्व किसी बात को लेकर कहा-सुनी/हाथा-पाई हुई थी, जिस संबन्ध में थाने को सूचना नहीं दी गई थी। इसी बात को लेकर आज की लड़ाई, मारपीट एवम् फायरिंग की घटना हुई है। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। प्रकरण में गहराई से छानबीन/जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल
प्रतापगढ़

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *