अपराधियों के हौसले बुलन्द पूर्व प्रधान के बेटे को दौड़ा के मारी गोली गम्भीर हालात में प्रयागराज रेफर, देखे ख़बर

संदिग्ध दशा में युवक को लगी गोली,इलाज के लिए प्रयागराज रेफर,पुलिस मौके पर,घायल युवक पर दर्ज है कई मुकदमे,चार दिन पहले जेल से छूट कर आया है घायल,

प्रतापगढ़। अपराधियों के बढ़े हौसले ,बाइक सवार अज्ञात 2 बदमाशों ने तमंचे से 22 वर्षीय युवक नूर मोहम्मद को मारी गोली,कमर में गोली लगने से युवक की हालत गंभीर,घायल युवक पर भी चोरी, लूट ,आर्म एक्ट के तहत दर्ज हैं कई मुकदमे ,हमलावरों को अब तक नहीं चल पाया है पता ,पुलिस के हाथ अब तक है खाली,

प्रतापगढ़।मान्धाता थाना क्षेत्र के मिश्रपुर बहरिया गांव के पूर्व प्रधान के गुलहशन उर्फ मुन्ना के लड़के नूर मोहम्मद (18) को बदमाशो ने मारी गोली, हालत गंभीर प्रयागराज रेफर। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह अपने दलबल के साथ , घटना की छानबीन शुरू। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट लगी है गोली गांव के निकट ही भट्ठे के पास की हुई घटना।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *