उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कथित फर्जी डिग्री मामले में सुनवाई के बाद एसीजेएम कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया है. कोर्ट इस मामले में अब 11 अगस्त को अदालत अपना फैसला सुनायेगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी डिग्री लगाकर 5 अलग-अलग चुनाव लड़े और पेट्रोल पंप भी हासिल किया.
आरटीआई एक्टिविस्ट और वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर त्रिपाठी की ओर से दाखिल की गई अर्जी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अर्जी में कहा गया है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2007 में शहर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. इसके बाद 2012 में सिराथू से भी विधानसभा चुनाव लड़ा और फूलपुर से 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.