नवी मुंबई में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें एक 15 साल की लड़की ने अपनी मां की हत्या कर दी। दरअसल मां-बेटी के बीच पढ़ाई को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद 15 साल की बेटी ने कराटे बेल्ट से कथित तौर पर अपनी मां का गला दबाकर मर्डर कर दिया। पुलिस ने बताया कि बाद में लड़की ने इसे आकस्मिक मौत का मामला बताने की कोशिश की थी।
अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां से लड़ाई के बाद कराटे बेल्ट से गला घोंट दिया था। उन्होंने कहा कि लड़की को सोमवार को हिरासत में लिया गया था और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था