बेख़ौफ़ अपाची मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पम्प कैशियर से 60 हजार रुपये लूट कर हुए फरार घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।
प्रतापगढ़। बेख़ौफ़ हुए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट घटना को अंजाम दे कर मौके से तमंचा लहराते हुए फरार
रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट,घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद।सरे शाम नकाब पोश अपाची सवार तीन बदमाशो ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पम्प कैशियर से की साठ हज़ार रुपए की लूट , अपर पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद,पुलिस ने जिले की सीमाएं की सील।मामला रानीगंज कोतवाली के राजापुर मोथरी स्थित पेट्रोल पम्प का।