पुरानी रंजिश को लेकर तड़तड़ाई गोलियां कई घायल एक की मौके पर मौत,मचा हड़कंप
प्रतापगढ़। मान्धाता कोतवाली क्षेत्र के टिकुरिया पवारपुर में जमीनी की पैमाइश को लेकर दो पक्ष आमने सामने गए गाँव वालो के हस्तक्षेप से दोनों पक्षो को समझा बुझा कर अलग कर दिए लेकिन कुछ ही घण्टो बाद दोनों पक्ष एक बार पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगे विवाद बढ़ा दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी जिससे दोनों पक्षो से कई लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजे
वही फायरिंग में एक युवक मुख्तार उर्फ गुड्डू (38) पुत्र सनाउल्ला निवासी टिकुरिया पवारपुर को इलाज़ के लिए प्रयागराज ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। मौत की सूचना घर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम बेसुध हुई पत्नी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 21 अगस्त 2021 को दिन दहाड़े मुख्तार (Mukhtar) उर्फ गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 21 अगस्त 2021 की दोपहर में करीब दो बजे यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद है। इसी विवाद को लेकर दोपहर में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री द्विवेदी ने बताया कि हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।