प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी ऐसा क्या किया जिससे प्रेमिका के परिजनों ने युवक की कर दी हत्या…

प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज में प्रेम संबंधों के चलते एक युवक की पीट -पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात के अंधेरे में उसके गांव गया था। दोनों घर के नजदीक बातचीत कर रहे थेमतभी प्रेमिका के घर वाले भी वहां  पहुंच गए उन्होंने गांव के कुछ दूसरे लोगों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी बुरी तरह जख्मी युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो आरोपियों ने उसके शव को पड़ोस के एक नाले में फेंक दिया युवक की बाइक को झाड़ियों के पीछे छिपा दिया

यह सनसनीखेज वारदात शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मऊआइमा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में हुई है। मौत के घाट उतारा गया युवक और आरोपी परिवार अलग-अलग धर्मों से हैंम तकरीबन बाइस साल का युवक मोहम्मद इरफान अलीपुर गांव में रहने वाली पटेल बिरादरी की एक लड़की से मोहब्बत करता थ. बताया जाता है कि दोनों घर से भागकर जल्द ही शादी करने वाले थे सोमवार की रात इरफान प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा तभी परिवार वालों की बर्बरता का शिकार हो गया

पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी (प्रोटोकॉल) कुलदीप सिंह के मुताबिक पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. प्रेम प्रसंग का मामला भी शामिल है. उन्होंने कहा कि युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आरोपियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *