रानीगंज/प्रतापगढ़।रानीगंज क्षेत्र के इमलीडाँड़(मैनहा) इंटर कॉलेज के बग़ल 28 अगस्त दिन शनिवार दोपहर 2 बजे युवा स्पोर्ट्स लांग जम्प चैम्पियन खेल का आयोजन युवाओं को खेल के उत्साह बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसमे ,लांग जम्प,100 मीटर रेस, होगा जिसमें आयोजक की तरफ से खिलाड़ियों को हौसला आफजाई के लिए उचित पुरस्कार दिया जाएगा
जिसके अध्यक्ष डॉ वसीम(साबिया क्लीनिक),अकरम,
मेहमान, अनिल सरोज जी0प0स0 ,शमशाद प्रधान
ये जानकारी अकरम अली दे दी।