उत्तर प्रदेश की राजनीति में मचा भूचाल बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी अपने समर्थकों के साथ आज ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हुई अतीक अहमद लम्बे समय से जेल में बन्द है। अतीक अहमद 5 बार विधायक व फूलपुर से सांसद रहे।

इलाहाबाद शहर पचिम से पाँच बार के विधायक औऱ फूलपुर के सांसद अतीक अहमद की पत्नी औऱ बेटे ने ली AIMIM की सदस्यता आज लखनऊ में ली अतीक अहमद परिवार का बनारस से लेकर कानपुर तक हर विधानसभा में अपनी खुद की अच्छी पकड़ है औऱ 2022 में विधानसभा चुनाव भी है तो अतीक अहमद औऱ उनका परिवार जरूर चुनाव लड़ेंगा औऱ अतीक अहमद की खुद हर विधानसभा में व्यक्तिगत वोट है ये भी सब को मानना पड़ेगा तो क्या होगा आगे 2022 ?
