गोवा घूमने के मन बना रहे लोगों के लिए IRCTC लेकर आया है यह शानदार पैकेज देखे ख़बर

घूमने के शौकीन लोगों को गोवा हमेशा से ही खासा लुभाता रहा है। गोवा की कुदरती सुंदरता, नए शादीशुदा कपल के लिए भी गोवा घूमने लायक सबसे बेहतर जगहों में से एक है।

IRCTC के इस तीन रात और चार दिन वाले गोवा टूर के लिए हर शुक्रवार को मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन से, रात के 11 बजकर 5 मिनट पर कोंकण कन्या एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होती है। रात भर की यात्रा के बाद यात्री अगले दिन, नॉर्थ गोवा के थिविम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां से यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा। उसके बाद यात्रियों को नॉर्थ गोवा का साइटसीन कराया जाएगा। नॉर्थ गोवा में यात्रियों को अगुआडा किला, कैंडोलिम बीच, बाघा बीच, अंजुना बीच, डोना पाउला और समुद्री बीच की रानी कहे जाने वाली कलंगुट बीच जैसी जहगें देखने का मौका मिलेगा। इसके बाद रात में डिनर और आराम के बाद अगले दिन यात्रियों को साउथ गोवा ले जाया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *