मुख्य राजस्व अधिकारी ने 10 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 10 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने जिन 10 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना रानीगंज अन्तर्गत ग्राम कहला के रमेश कुमार सुत राम अभिलाष, अजय कुमार सुत उदयराज, लालजी सुत मेहीलाल, पवन कुमार सुत अशोक, आनन्द कुमार सुत उदयराज, सर्वेश मिश्रा सुत गौरीशंकर, महेन्द्र पटेल सुत बड़ेलाल, सुरेश कुमार सुत राम अभिलाष व ग्राम-थरिया के ओम प्रकाश उर्फ बालक सुत नन्हकू तथा थाना उदयपुर अन्तर्गत ग्राम पूरेलक्षन रांकी के सुरेन्द्र यादव सुत भरतलाल यादव के नाम सम्मिलित है।
प्रतापगढ़ के जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित ये प्रेसविज्ञप्ति