यूपी: 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया.. टंकी में पहुंचा सिर्फ 90 रुपये का, युवक ने ऐसे पकड़ी घटतौली आप भी जाने

Date:

सांकेतिक फाइल फोटो

यूपी के जनपद ताजनगरी आगरा में एक युवक ने साक्ष्य सहित तहसील दिवस में पेट्रोल घटतौली की शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि जो उसके साथ हुआ, वो किसी के भी साथ हो सकता है। ऐसे पंप संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल की घटतौली का मामला सामने आया है। एक युवक ने 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया। रसीद भी मिली। परंतु पेट्रोल कम होने का शक हुआ तो उसने पंप से उस दिन की बिक्री का विवरण निकलवाया। विवरण से साफ हो गया कि 90 रुपये का पेट्रोल ही डाला गया। युवक ने पंप मैनेजर से घटतौली की शिकायत की तो वह महीनेभर तक टैंक फुल करने का लालच देने लगा।

घटतौली की शिकायत दर्ज कराई
पीड़ित युवक ने शनिवार को तहसील दिवस में साक्ष्य सहित घटतौली की शिकायत दर्ज कराई। एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। जिला पूर्ति अधिकारी को स्वयं जाकर पंप की जांच करने के आदेश दिए हैं। प्रशासनिक स्तर पर अन्य पंप पर घटतौली की जांच भी कराई जाएगी।

यह है पूरा मामला
शहीद नगर निवासी जावेद ने बताया कि 16 नवंबर की रात 10.27 बजे पर मैंने प्रतापपुरा स्थित फ्रेंड्स फिलिंग सेंटर से 200 रुपये का पेट्रोल एक्टिवा में भरवाया था। मशीन से बिल भी मिला, जिसमें 200 रुपये की 95.03 रुपये प्रति लीटर की दर से 2.10 लीटर पेट्रोल की पर्ची दी गई। परंतु एक्टिवा के पेट्रोल मीटर की सुई आगे नहीं बढ़ी तो शक हुआ।

शिकायत कर्ता जावेद

सेल स्टेंटमेंट चैक करने पर खुली पोल
पंप कर्मी को जब पेट्रोल मीटर की सुई आगे नहीं बढ़ने के बारे में बताया तो उसने कहा कि मैंने पूरा पेट्रोल डाल दिया है। पेट्रोल मीटर की सुई से कोई मतलब नहीं। जावेद ने कहा कि इसके बाद मैंने वहीं मौके पर उसका वीडियो भी बना लिया। इस बारे में मैनेजर को बताया तो उसने कंप्यूटर में कस्टमाइज्ड सेल स्टेटमेंट चैक किया। स्टेटमेंट में 16 नवंबर को रात 10.27 मिनट 25 सेकंड पर 90 रुपये के पेट्रोल की बिक्री दर्ज मिली। 

जावेद ने कहा कि जो मेरे साथ हुआ वह अन्य लोगों के साथ भी हो सकता है। इसलिए अपना काम छोड़कर यहां (तहसील दिवस पर) शिकायत कराने आया हूं। जावेद ने कहा कि ऐसे पंप को बंद कर देना चाहिए। महंगे पेट्रोल-डीजल से लोग पहले ही परेशान हैं, ऊपर से इस तरह घटतौली के नाम पर लूट हो रही है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...