अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 11 चोरी की बाइक के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

Date:

अर्न्तजनपदीय मोटर साइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
11 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद (थाना लालगंज)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 25.11.2021 को थाना लालगंज से थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के भेभौरा तिराहा के पास से 02 व्यक्तियों को चोरी की एक हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नं0 यूपी 45 यू 5245 के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 01 अन्य व्यक्ति मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थानाक्षेत्र मानिकपुर के बरवलिया नहर पटरी के पास समशान घाट के पीछे झाड़ियों में से 10 अदद और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। मौके से फरार अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. अभिषेक मिश्रा उर्फ राबिन पुत्र शिव प्रसाद मिश्रा नि0 अफजलपुर सातो थाना सैनी जनपद कौशाम्बी।
  2. गोबिन्द पटेल पुत्र स्व0 चौधरी पटेल नि0 त्रिलोचन लालाबाजार थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-(चोरी की 11 अदद मोटर साइकिल)

  1. एक अदद हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर नं0 यूपी 45 यू 5245।
  2. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर।
  3. एक अदद हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर नं0 यूपी 44 एजे 3982।
  4. एक अदद हीरो पैशन प्रो बिना नम्बर।
  5. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस यूपी 33 एएन 3929।
  6. एक अदद प्लैटिना मोटर साइकिल नम्बर यूपी 72 एम 1827।
  7. एक अदद फ्रीडम प्राइमा मोटर साइकिल जिस पर गलत नम्बर अंकित।
  8. एक अदद प्लैटिना मोटर साइकिल नम्बर यूपी 72 आर 5801।
  9. एक अदद पल्सर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 32 ईएस 7526।
  10. एक अदद टीवीएस सेन्ट्रा मोटर साइकिल नम्बर यूपी 33 एच 1474।
  11. एक अदद टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर।

गिरफ्तारी का स्थान:- दि0 25.11.2021 भेभौरा तिराहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

पूछतांछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मौके से जो फरार हो गया वह हमारा साथी था। हम लोगों का एक गिरोह है। हम सभी लोग मिलकर आसपास के जनपदों/क्षेत्रों से मोटर साइकिल आदि की चोरी कर लेते हैं तथा उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर/इंजन नम्बर आदि बदलकर उन्हे सस्ते दामों में बेंच देते हैं। बरामद सभी मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिन्हे हम लोग विभिन्न स्थानों से चोरी किये हैं।

नोट- बरामद शुदा मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों( हीरो सुपर स्प्लेण्डर रंग लाल नं0 यूपी 54 यू 5245 व हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला यूपी 72 एपी 9047) की चोरी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर व 02 अन्य मोटर साइकिलों( हीरो सुपर स्प्लेण्डर रंग लाल नं0 यूपी 44 एजे 3982 व हीरो पैशन प्रो रंग काला यूपी 72 एजे 4037) की चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है, अन्य मोटर साइकिलों के स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0स0 756/21 धारा 379, 411, 413, 419, 420, 467, 468 भादवि बनाम उपरोक्त सभी।

पुलिस टीम-

थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार पाल, उ0नि0 अनीस कुमार यादव, उ0नि0 राजेश कुमार, आरक्षी महेश चौधरी, आरक्षी सुजीत मौर्य, आरक्षी मोरध्वज, आरक्षी राजकिशोर चौहान, आरक्षी कुलदीप सिंह, आरक्षी मलखान व आरक्षी अजय यादव थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...