मध्य प्रदेश के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास उधमपुर-दुर्ग
की बात ये है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. सभी यात्रियों को बचा लिया गया है.
नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने कहा, ‘उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के ए1 और ए2 डिब्बों में हेतमपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आग लगने की सूचना मिली. किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.’
उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन के आगे के हिस्से को अलग कर दिया गया है और दमकल की गाड़ी पहुंच गई हैं. इस ट्रेन को रोक दिया गया है और अन्य सभी ट्रेनें अपने तय समय पर चल रही हैं. 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दिल्ली से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी.
एक शख्स ने बताया, ट्रेन के अंदर कुछ दुर्गंध आने के बात पता चला कि कोच में आग लग गई है. कोच में धुआं भरने लगा था. हमने लोगों को बोला कि जल्दी उतरो. फिर उनका सामान उतरवाया गया. इस बीच कुछ लोग बेहोश हो गए थे, एक महिला को अन्य साथियों के साथ मिलकर बेहोशी की हालत में कोच से बाहर निकाला गया.
दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, धूं-धूं कर जलीं बोगियां
Date: