प्रतापगढ़ में अखिलेश: शादी का कार्यक्रम बना सपा की रैली भाजपा पर गरजे पूर्व सीएम, राजा भैया को कहा ये…

Date:

प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा के रामकोला में सपा के जिला उपाध्यक्ष जीतलाल यादव उर्फ पप्पू की भतीजी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव यहीं नहीं रुके। वह प्रदेश व केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाइयों को सिर्फ जीभ और जीप चलाना आता है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जीभ व जीप की सरकार नहीं रहेगी। भाजपा के लोग बड़े दावे करते हैं, लेकिन पांच साल में यूपी विकास से पीछे छूट गया। शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने पर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह लीकेज वाली सरकार है। भाजपा के लोग ही पेपर लीक कराते हैं। पेपर लीक कराकर बेरोजगारों को छला जा रहा है। रोजगार देने की जगह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है


जिले के पट्टी विधानसभा के रामकोला में सपा के जिला उपाध्यक्ष जीतलाल यादव उर्फ पप्पू की भतीजी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव यहीं नहीं रुके। वह प्रदेश व केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाइयों को सिर्फ जीभ और जीप चलाना आता है। लखीमपुर कांड की तुलना जलियांवाला बाग कांड से करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भी सामने से गोलियां बरसाई थीं, पर लखीमपुर में तो किसानों पर पीछे से जीप चढ़ा दी गई


गृह राज्यमंत्री अनिल मिश्रा की बर्खास्तगी अब तक न होने पर सरकार पर निशाना साधा। 70 लाख युवाओं को रोजगार देने की की बात कही गई थी, लेकिन युवाकों को लगातार छला जा रहा है। कारोबार ठप हो गए हैं। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा विकास कार्यों को भले न बता सकें लेकिन सांड़ फौरन बता देंगे। बाबा को जब लैपटाप, टैबलेट चलाना नहीं आता तो वह उसकी अहमियत युवाओं के लिए कैसे जान सकेंगे।

हाल ही में बाबा पैदल मार्च करते नजर आए थे। यह तस्वीर ही आने वाले समय का हाल बयां कर रही थी। जनता आने वाले मार्च में तैयार बैठी है कि बाबा पैदल मार्च करते दिखें। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रदेश के हर जिलों में सपाइयों का उत्पीड़न हुआ है। मगर सबसे अधिक सपाइयों का उत्पीड़न प्रतापगढ़ में हुआ है। यहां तो जिलाध्यक्ष को ही फर्जी मुकदमे में जेल भेजा जा चुका है। उत्पीड़न व फर्जी मुकदमा दर्ज करने वालों की कुंडली तैयार रहनी चाहिए। न्यायालय पर पूरा भरोसा है

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...