शादी के दूसरे दिन दुल्हे ने छत पर लगे टावर से लटक कर फांसी लगाई

Date:

उज्जैन मध्य प्रदेश: विजयागंज मंडी के समीप ग्राम में शादी की खुशियाँ एकाएक मातम में बदल गई। दो दिन पहले जिस युवक की शादी हुई थी, उसने कल देर रात घर की छत पर बने टॉवर से लटककर आत्महत्या कर ली। जब उसकी माँ छत पर जाने के लिए वहाँ पहुँची तो बेटे की लाश फंदे पर झूलती देख उसकी चीख निकल गई। इस दौरान रिश्तेदार और दुल्हन सहित परिजन भी जाग गए। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा लिया है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि विजयागंज मंडी के समीप ग्राम बरखेड़ी मान में रहने वाले युवक की दो दिन पहले शादी हुई थी और रात में वह दुल्हन के साथ सोया था। इस दौरान वह कमरे से बाहर आया और छत के टॉवर पर फँदा डालकर फाँसी पर झूल गया। रात 3 बजे के करीब जब उसकी माँ कृष्णाबाई जागी और छत पर जाने के लिए वहाँ पहुंची तो पुत्र की लाश लटकी मिली। महिला शोर सुनकर घर में आए मेहमान और परिजन जाग गए तथा आसपास के रहवासी भी इक_ा हो गए। तत्काल को पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने शव फंदे से उतार कर अस्पताल भिजवा दिया गया। आज सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम विजय पिता गणेशचंद कुमार उम्र 23 साल है और 28 नवंबर को इंदौर के समीप ग्राम रिंगोदिया में रहने वाली मंजू से उसका विवाह हुआ था। आज सुबह पुलिस को मृतक के रिश्तेदार जगदीश कुमावत ने बताया कि शादी के 3 दिन बाद आज दुल्हन के मायके पक्ष के लोग उसे लेने आने वाले थे और रात में दूल्हा और दुल्हन सोए थे। इसी बीच देर रात विजय उठा और दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाई तथा छत पर जाकर फाँसी पर झूल गया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जिला अस्पताल में कराया गया। इस दौरान मृतक के परिजन और शादी में आए रिश्तेदार भी मौजूद रहे। रिश्तेदारों ने बताया कि दो दिन पहले घर में शादी की खुशियाँ मन रही थीं और रात में युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद मातम छा गया था। को

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...