‘मुझे क्यों पैदा किया’, मां के डॉक्टर पर लड़की ने किया केस, करोड़ों रुपये जीते..जाने पूरा मामला

Date:

दुनिया भर में तमाम ऐसे मामले सुनने को याद पढ़ने को मिलते हैं जिससे पढ़ने के लिए सुनने के बाद आदमी हैरत में पड़ ही जाता है ऐसा ताजा मामला आया है ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक 20 वर्षीय दिव्यांग लड़की ने अपनी मां के डॉक्टर पर मुकदमा करके करोड़ों का हर्जाना जीता है. लड़की ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से वह दिव्यांग पैदा हुई.

दिव्यांग लड़की ने अपनी मां के डॉक्टर के खिलाफ किया था मुकदमा
कहा- डॉक्टर की लापरवाही के चलते वह दिव्यांग पैदा हुई
लंदन हाईकोर्ट ने डॉक्टर को दिया करोड़ों का हर्जाना देने का आदेश
ब्रिटेन से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षीय दिव्यांग लड़की ने अपनी मां के डॉक्टर पर मुकदमा करके करोड़ों का हर्जाना जीता है. दरअसल, एवी टूम्ब्स नामक लड़की ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी एक लापरवाही के कारण वह दिव्यांग पैदा हुई है.

अब ये मामला सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा था कि लोग लड़की से पूछने लगे कि आखिर वह ऐसा क्यों चाहती थी. इसका जवाब देते हुए एवी टूम्ब्स ने बताया कि उसका का जन्म साल 2001 में लिपोमाइलोमेनिंगोसेले के साथ हुआ. यह एक तरह की विकलांगता है जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में स्पाइना बिफिडा के नाम से भी जाना जाता है. इसी बीमारी की वजह से एवी ने डॉक्टर पर मुकदमा करके हर्जाना मांगा था.

एवी ने कहा कि डॉक्टर फिलिप मिशेल ने उसके जन्म से पहले उसकी मां को सही दवा की सलाह नहीं दी जिस वजह से वह दिव्यांग पैदा हुई. अगर डॉक्टर मिशेल ने उसकी मां को गर्भावस्था के दौरान सही दवा सलाह दी होती तो वह भी आज सामान्य लोगों की तरह जिंदगी जी रही होती.

उसने ये भी कहा कि डॉक्टर को पता था कि वह दिव्यांग पैदा होगी. अगर वह चाहते तो उसे पैदा होने से रोक सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें उसे पैदा होने से रोक देना चाहिए था.

एवी ने इसी के चलते डॉक्टर मिशेल से हर्जाने के तौर पर करोड़ों रुपये मांगे. एवी ने आगे बताया कि डिलीवरी के वक्त उसकी मां 30 साल की थीं. उस समय डॉक्टर ने उन्हें पहले तो फोलिक एसिड लेने की सलाह दी. लेकिन बाद में ये कहते हुए दवा लेने से मना कर दिया कि वह अगर अच्छी डाइट ले रही हैं तो उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

लंदन हाईकोर्ट में जस्टिस रोजालिंड कोए क्यूसी ने मामले की सुनवाई करते हुए एवी का समर्थन किया और डॉक्टर को करोड़ों का हर्जाना भरने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर एवी की मां को सही सलाह देते तो वह आज दिव्यांग पैदा नहीं होती.

बता दें, एवी भले ही दिव्यांग हैं लेकिन फिर भी वह एक बेहतरीन घूड़सवार हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट evie.toombes पर 22 हजार से भी ज्यादा फॉलोअलर्स हैं. वह आए दिन अपने अकाउंट पर घूड़सवारी का वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं.

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...