तब्लीग़ी जमात पर सऊदी की पाबंदी से बांग्लादेश के इस्लामिक संगठन हैरान कही ये बड़ी बात

तब्लीग़ी जमात पर सऊदी की पाबंदी से बांग्लादेश के इस्लामिक संगठन हैरान

बांग्लादेश के अंग्रेज़ी अख़बार ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, क़ौमी मदरसा बोर्ड ने इसे हैरान करने वाला फ़ैसला बताया है।

अल-हयातुल उलाया लिल-जमीअतिल क़ौमिया और बेफ़ाक़ुल मदारसिल अरब बांग्लादेश के अध्यक्ष महमुदुल हसन ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब के फ़ैसले ने बांग्लादेश के मुसलमानों को हैरान कर दिया है।

वहीं हिफ़ाज़त-ए-इस्लाम के अमीर (प्रमुख) मुहिबुल्ला बाबूनगरी ने कहा है कि तब्लीग़ी जमात का एकमात्र मक़सद इस्लाम को बढ़ाना है, पर उस पर लगाए गए इस गंभीर आरोप से उसके प्रयास कमज़ोर होंगे।

सऊदी अरब ने हाल में तब्लीग़ी जमात को आतंकवाद का प्रवेश द्वार क़रार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था

उसके इस्लामी मामलों के मंत्री ने सभी मस्जिदों को शुक्रवार की नमाज़ के वक़्त होने वाली तक़रीरों में तब्लीग़ी जमात के ख़िलाफ़ चेतावनी देने का भी निर्देश दिया है।उन्होंने मस्जिदों से कहा कि वे इस समूह के पापों, अनैतिकता और अत्याचारों को लोगों को बताएं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *