नौकरानी बनाकर बंगलों में भेजता था शख्स , फिर गैंग बनाकर करते थे चोरी

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बांग्लादेशी नागरिक शहादत खान इसका सरगना बताया जा रहा है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहादत अपनी बीवी को बड़े-बड़े घरों में नौकरानी बनाकर भेजता था। फिर उस घर में रखे माल की सारी जानकारियां जुटाकर वहाँ वारदात को अंजाम देता था। यह भी खुलासा हुआ है कि शहादत प्लेन से सफर कर एक राज्य से दूसरे राज्य जाता था।

दिल्ली पुलिस ने उसे बंगलुरू जा रही फ्लाइट को रुकवाकर ही अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया है कि उसके चार सहयोगी भी पकड़े गए हैं। इनकी शिनाख्त दिल्ली के रहने वाले सुभान उर्फ सोनू, शाहीन, जावेद अली और विजय कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से बड़ी मात्रा में सोना, चाँदी, नगद रुपए, घड़ियाँ और मोबाइल मिले हैं। बताया जा रहा है कि जावेद और विजय चोरी का माल खरीदते थे। शहादत दिल्ली की सीमापुरी में स्थित झुग्गियों में रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहादत और शाहीन अपनी बीवी को बड़े घरों में नौकरानी बनाकर पहुंचाते थे।


वहाँ पर उनकी बीवियां घर की आर्थिक स्थिति का जायज़ा ले लेतीं थीं। पैसा और सामान कहाँ रखा है इसकी पूरी रेकी की जाती थी। इनके द्वारा दी जानकारी के आधार पर गिरोह के बाकी सदस्य टारगेट सेट करते थे। ज्यादातर बंद पड़े घरों को ही निशाना बनाया जाता था। चोरी का समय रात में रखा जाता था। अगर किसी घर में सदस्य मौजूद रहते और उनकी नींद खुल जाती तो ये उन्हें बंधक बना लेते थे। फ़िलहाल शहादत की बीवी सलमा और शाहीन की बीवी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...