17 राशि गोवंश को गोकशी हेतु ट्रक में लादते समय 03 अभियुक्त गिरफ्तार, (थाना सांगीपुर)-
आज दिनांक 23.12.2021 को थाना सांगीपुर के उ0नि0 श्री राजनारायण यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के छिबलहा गांव के पास नहर के किनारे 17 राशि गोवंश को क्रूरतापूर्वक, मारपीट कर ट्रक में लाद रहे 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/21 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- कल्लू पुत्र बेचू निवासी भैंसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
- मो0 सफीक पुत्र मो0 शगीर निवासी भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
- अभिषेक यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी पुरानी फाफामऊ थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज।
बरामदगी-
- 17 राशि गोवंश
- 01 अदद ट्रक नं0 यूपी 70 ईटी 2828
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राजनारायण यादव मय हमराह थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।