मुखिया का चुनाव जीतने के बाद नही दिया दावत नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या की

Date:

वारदात जिले के लडैयां टांड थाना इलाके के पहाड़ों से घिरे आजिमगंज पंचायत के मथुरा गांव में हुई है. जहां नक्सलियों ने बीती रात मुखिया परमानंद टुड्डू की शपथ ग्रहण से पहले हत्या कर दी. हत्या के पीछे चुनाव जीतने के बाद मुखिया की ओर से खर्च नहीं किया जाना बताया जा रहा है.

बेटे ने सुनाई पूरी कहानी

मुखिया के बेटे अभिषेक ने पुलिस को बताया कि देर रात आधा दर्जन की संख्या में नक्सली घर में घुसे. उन्होंने पहले पापा को उठाया और उनसे खींचातानी करने लगे. नक्सलियों ने कहा, ‘चुनाव जीते हो, खस्सी खिलाओ…’ पापा अभी कुछ बोलते कि उससे पहले उन्हें घसीटते हुए बाहर लेकर गए और गला रेतकर हत्या कर दी. बेटे ने रोते हुए कहा कि उनके पिता 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी. हमारा पूरा परिवार इस घटना से दहशत में है.

ग्रामीणों का बयान कुछ और है

ग्रामीणों का कहना है कि कि नक्सलियों ने गांव वालों से दूसरे मुखिया का समर्थन करने की अपील की थी. लेकिन लोगों ने परमानंद टुड्डू के सामाजिक सरोकार और विन्रमता को देखते हुए उन्हें चुनाव में वोट दिया. जिसके बाद नक्सली गुस्से में आकर परमानंद की हत्या कर दी. हालांकि, ये भी बताया जा रहा है कि खस्सी के मांस वाली बात सही है. परमानंद ने नक्सलियों को खिलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद परमानंद की हत्या हुई.

परमानंद ने मेहनत से बनाई थी पहचान

परमानंद टुड्डू की हत्या से पूरे पंचायत के लोगों में दहशत है. लोग परमानंद की विन्रमता को याद कर रो दे रहे हैं. मृतक मुखिया परमानंद रेलवे से सेवानिवृत पिता श्यामसुंदर टुड्डू के साथ रहकर खेती-बाड़ी करता था. परमानंद ने नक्सलियों की चेतावनी के बाद भी 2016 में मुखिया का चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव में जीत नहीं पाया था. इस बार भी नक्सलियों ने चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी दी थी,

Subscribe

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...

रेलवे ने बदले 8 स्टेशनों के नाम, जानें नई लिस्ट और बुकिंग से पहले अपडेट रहें

भारतीय रेलवे ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहली बार दो प्रधान सचिव नियुक्त, शक्तिकांत दास को मिला नया दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक ऐतिहासिक फैसला...