रानीगंज : महदेवरी ग्राम के दो भाई महताब और सेबू बाइक से विसनाथगंज बाजार समान लेने जा रहे है रास्ते में स्टेशन मोड़ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से दोनो भाई घायल हो गए जिससे सेबु को ज्यादा चोट लगी है
स्थानीय लोगो की मदद से प्रतापगढ़ अस्पताल ले जाया गया वहा से प्रयागराज रेफर कर दिया जिससे सेबु की हालत गंभीर बनी है