मैं मेड इन पट्टी हूं आपके परिवार का हूं..-नंदन सिंह प्रमुख मंगरौरा

Date:

उत्तर प्रदेश के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं दो चरणों का मतदान हो चुका है तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है जिसके प्रचार का आज आखिरी दिन है

जनपद प्रतापगढ़ जहां पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान है जनपद प्रतापगढ़ की हॉट सीट पट्टी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह चुनावी मैदान में उनके लिए जनसंपर्क करने व उनके लिए लोगों से वोट की अपील करने लगातार उनके पुत्र राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन सिंह प्रचार प्रसार व नुक्कड़ सभा जनसभा जनसंवाद कर रहे हैं इसी क्रम में आज सबसे पहले नंदन सिंह पहुंचे बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम पंचायत खुझी कला जहां उन्होंने बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां मौजूद लोगों को अपना भाषण भी दिया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे पंचायती राज विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए राजीव प्रताप सिंह नंदन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरापुर (रानीगंज) विधानसभा से पूर्व विधायक राम श्रोमणि शुक्ल ने की कार्यक्रम में बाबा बेलखरनाथ नाथ धाम के ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह भी मौजूद रहे

अपने भाषण में पंचायती राज विभाग के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सरकार की मंजूरी के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियां व मंत्री मोती सिंह की उपलब्धियां गिनाई उनके द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया और साथ ही साथ प्रधान लोगों से व बीडीसी सदस्यों से व ग्रामीणों से मंत्री मोती सिंह को जिताने उनको दोबारा सदन भेजने के लिए अपील की

इसी क्रम में जब मंत्री मोती सिंह के बेटे नंदन सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो सभी प्रधानों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया जिस पर उन्होंने सबका अभिवादन किया और नंदन सिंह ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही कि मैंने यहां मौजूद बहुत से लोगों को मैं गोद में खेला हूं मैं और मेड इन पट्टी हूँ यही का रहने वाला हूं मैं पट्टी का बेटा हूं और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं एसे परिवार में जन्मा ऐसे परिवार में मेरा पालन पोषण हुआ आप हमारा परिवार है हमारी शान है कार्यक्रम का टैगलाइन भी थी पट्टी के प्रधान मोती सिंह की शान

आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि आपको बंदूक और तमंचे वाले चाहिए सरकार चाहिए या आपको सुशासन वाली और मंत्री मोती सिंह जैसा जनप्रतिनिधि चाहिए इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया साथ ही इस बात का विश्वास दिलाया कि आने वाले वक्त में जो अधूरी चीज़े रह गई हैं वो पूरी कर ली जाएंगी और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मेरा परिवार है परिवार के भरोसे मैं किसी भी प्रत्याशी को अपना विरोधी या उनसे चुनौती नहीं समझता मेरे लिए आप भरोसा है अभिमान है

प्रधानों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपसब मेरे पिता के बहुत करीब है साथ ही साथ में आप सबसे एक चीज का और आग्रह करना चाहूंगा कि यह मेरे पिता का आखिरी चुनाव है जैसा कि वह बार-बार कहते आ रहे हैं तो 27 फरवरी को मतदान करने जाएं तो यह सोचकर देंगे या अपने हाथ में कलम शिक्षा विकास क्षेत्र का काम करने वालों को देंगे यह आपको लेना है आपके भविष्य का सवाल है और आगे उन्होंने कहा कि मैं आपसे इस बार आग्रह कर रहा हूं कि आप लोग कमल का बटन दबाइए और मंत्री मोती सिंह को चुनाव में भाजपा की सरकार बनवाई और मंत्री जी को मंत्री बने हुए

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...