ट्रैक्टर मालिक को बंधक बना कर ट्रैक्टर लूटने वाले गैंग के 2 लोगो को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

Date:

ट्रैक्टर मालिक को बन्धक बनाकर ट्रैक्टर लूटने वाले गैंग के दो वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा/कारतूस के साथ गिरफ्तार कब्जे से लूट में प्रयोग चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर बरामद। (थाना हथिगंवा)

दिनांक 26.01.2022 को थानाक्षेत्र हथिगवां के नौबस्ता, कालूराम का पुरवा के पास हाइवे सड़क पर एक सफेद कार से कुल लोगों द्वारा एक ट्रैक्टर रुकवाकर, ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर उसका ट्रैक्टर लूट लिया गया था। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना हथिगवां में मु0अ0सं0- 23/22 धारा 342, 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा कार्यवाही के क्रम में दूसरे दिन ही स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा उक्त ट्रैक्टर को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त मुकदमें की निरन्तर की जा रही विवेचना/कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 03.03.2022 को थाना हथिगवां के उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र हथिगवां के डीहा मोड़ के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित दो और अभियुक्त शिवम मिश्रा व विकास पाण्डेय को लूट में प्रयोग चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर कार यू0पी0 14 बीक्यू 9811 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम मिश्रा के कब्जे से 01 अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि हमारे पास से जो कार बरामद हुई है, इसी कार का प्रयोग करके हमने उक्त ट्रैक्टर लूट की घटना कारित की थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

शिवम मिश्रा पुुत्र सुरेष मिश्रा निवासी ग्राम फेरई का पुरवा थाना कुण्डा प्रतापगढ।
विकास पाण्डेय पुत्र धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी जाखामई थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ।

बरामदगीः-

  1. स्विफ्ट डिजायर कार यू0पी0 14 बीक्यू 9811 (उक्त लूट की घटना में प्रयुक्त)
  2. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र कुमार थाना हथिगवां
  2. उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना हथिगवां
  3. हे0का0 यशवन्त सिंह राठौर थाना हथिगवां
  4. हे0का0 भानु प्रताप सिंह थाना हथिगवां
  5. म0का0 नीलम थाना हथिगवां

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...