उत्तर प्रदेश/बेड पर मृत पडी महिला को फल बांट आये प्रभारी मंत्री
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे पर्यटन मंत्री
चित्रकूट-पर्यटन मंत्री और चित्रकूट मंडल के प्रभारी जयबीर सिंह शनिवार को जनपद की जिला अस्पताल में बेड पर मृत पड़ी महिला को को भी फल बांट आये बाद में पता चला तो अस्पताल प्रशासन पर बिखर पड़े डीएम से प्रकरण की रिपोर्ट मांगी और इलाज कर रहे डॉक्टर पर कार्रवाई के निर्देश दिए
प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल का करने पहुंचे थे जनरल वार्ड में सभी मरीजों को फल बांट रहे थे यहीं पर सरदहा निवासी मैकी का इलाज चल रहा था वे जब महिला के बेड पास पहुंचे तो उस पर चादर पड़ी थी मंत्री ने उसकी मां से हालचाल पूछा और मरीज के लिए फल दिए प्रभारी मंत्री वार्ड से बाहर ही निकले थे कि एक महिला ने आकर बताया कि जिसे वह फल देकर आए हैं वह महिला मृत हो गई है
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत चित्रकूट धाम मंडल के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह रविवार को धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस बीच कई खामियां उजागर हुईं। इस बीच हद तो तब हो गई जब जयवीर सिंह वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल लेने और उन्हें फल बांटने पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर एक मृत महिला मरीज का भी इलाज करते हुए नजर आए। इस बीच मंत्री जी की आंखों में धूल झोंकने के लिए उस पर चादर डाल दिया गया।
जिसके बाद से ही प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से इसके संबंध में रिपोर्ट मांगने लगे और उन्होंने जिलाधिकारी से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है और साथ ही साथ उस महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं