प्रतापगढ़ में दिखी गजब की शादी, हेलीकॉप्टर से उतरी बहूरानी, देखते रह गए लोग

Date:

लग्जरी कार में बैठकर दूल्हा-दुल्हन फतनपुर कोतवाली के चंदेलपुर पहुंचे. मौके पर एसडीएम समेत पुलिस, फायर और एंबुलेंस की टीम भी व्यवस्था में लगी रही. गौरतलब है कि अनिल पाण्डेय गुजरात के एक व्यवसायी हैं. आज उनकी बहू और बेटा शादी करके गुजरात से अपने पैतृक गांव चंदेलपुर पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर देखने वालों का तांता लगा रहा…

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हेलीकॉप्टर वाली शादी खूब चर्चा में है. दरअसल, गुजरात के व्यवसायी अनिल पाण्डेय के बेटे और बहू शादी पैतृक गांव पहुंचे. उनके स्वागत में खास था वह हेलीकॉप्टर, जिससे नई बहू को लेकर आया गया. यह नजारा देखने के लिे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. केवल हेलीकॉप्टर ही यहां देखने लायक नहीं था, बल्कि हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद दूल्हा और दुल्हन बीएमडबल्यू गाड़ी में जाकर बैठे और देखने वाले देखते रह गए.

हेलीकॉप्टर से उतरकर लग्जरी गाड़ी में बैठा कपल
लग्जरी कार में बैठकर दूल्हा-दुल्हन फतनपुर कोतवाली के चंदेलपुर पहुंचे. मौके पर एसडीएम समेत पुलिस, फायर और एंबुलेंस की टीम भी व्यवस्था में लगी रही. गौरतलब है कि अनिल पाण्डेय गुजरात के एक व्यवसायी हैं. आज उनकी बहू और बेटा शादी करके गुजरात से अपने पैतृक गांव चंदेलपुर पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर देखने वालों का तांता लगा रहा. अनिल पांडेय की गुजरात में ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री है और इनका बेटा वैभव पांडेय लंदन से एमबीए कर रहा है.

ससुर से मिले गिफ्ट को देख खुश है दुल्हन
बेटे वैभव पाण्डेय का कहना है कि मुझे मौका मिला, सारे फैक्टर ठीक हुए, हमारे पिता जी और दादा जी का शौक था कि कुछ अलग हो. सबकी कृपा और दुआ होती है कि आज इतने लोग यहां आए. मैं उनका शुक्रगुजार हूं. वहीं, दुल्हन नेहा मिश्रा भी मुंबई के व्यवसायी रमेश मिश्रा की बेटी हैं, जो कि इस समय पढ़ाई कर रही हैं. नेहा ने बताया कि उनके लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज़ था, जो कि उनके ससुर जी से मिला. इसके लिए वह बहुत खुश हैं.

दादाजी का सपना था, कुछ अलग हो
वहीं, अनिल पाण्डेय के पिता पेशे से रिटायर्ड शिक्षक हैं. कैलाश पाण्डेय अपने पोते और बहू को अपने पैतृक गांव में हेलीकॉप्टर से उतरते देख गद गद हो गए. गांव के सभी लोगों ने उनके आने पर स्वागत किया और सीने को 56 इंच का बना दिया. वहीं, मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम रानीगंज और सीओ रानीगंज अतुल अंजान मौके पर दल बल के साथ जुटे रहे.

Subscribe

Popular

More like this
Related

विद्यालय बंदी के विरोध में शिक्षकों ने रा ज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन, नीति पर जताया क ड़ा ऐतराज

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग...

प्रतापगढ़: किशोरी की संदिग्ध मौत, तालाब किनारे मिला दफनाया गया शव, परिजनों पर हत्या का आरोप

प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर...

प्रतापगढ़: एसपी ने दी निरीक्षक प्रमोद पाठक को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण पर हुआ सम्मान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने...

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में महिला सिपाही को सांप ने काटा, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

प्रतापगढ़। जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार देर शाम...