महिला की हत्या के मामले में भेड़ को सुनाई गई 3 साल की सज़ा, सींग से मारकर उतारा था मौत के घाट,देखे मालिक का क्या हुआ

आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर कुछ पल के लिए आपको अपने कानों पर विश्वास ही नहीं होगा आपने गुनहगारों को सजा पाते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को जेल जाते देखा है।  अगर नहीं तो जान लीजिए कि अफ़्रीका में एक महिला को बेरहमी से घायल कर मार डालने के मामले में भेड़ को 3 साल की सजा सुनाई गई है।इस विचित्र सजा को सुनाने से पहले भीड़ को लगभग 1 हफ्ते तक हिरासत में भी रखा गया था


हत्यारे भेड़ को हुई 3 साल की सज़ा
हत्या के आरोप में इंसानों को तो आपने सजा पाते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन किसी जानवर को मर्डर करने के जुर्म में 3 साल की कैद का मामला शायद आपके सामने पहले कभी नहीं आया होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भेड़ के 40 साल की महिला को बेरहमी से पीटकर मार डालने के मामले में 3 साल की सजा सुनाए जाने की खबर तेजी से वायरल हो रही है।बताया जा रहा है कि दक्षिण सूडान में महिला को हत्यारे भेड़ ने बेरहमी से पीटा, जिसके बाद भेड़ को ये अनोखी सजा सुनाई गई. खबरों के मुताबिक, भेड़ अपनी सींगों से महिला पर तब तक हमला करता रहा, जब तक उसकी पूरी पसलियां टूट नहीं गईं. इसके बाद जब महिला बेहोश हो गई, तो फिर भेड़ वहां से उसे छोड़कर चला गया और इतनी गहरी चोटों के कारण महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया

इसके साथ ही महिला की मौत के मामले में भेड़ के मालिक को भी सजा सुनाई गई है मालिक को पीड़ित के परिवार को पांच गायों का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *