बेखौफ चोरो ने शिक्षक के घर मे घुस कर की लूटपाट घर मे सो रहे लोगो पर दावा छिड़क कर कर दिया था बेहोश उसके बाद पूरे घर मे की चोरी घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने सामान लेकर फरार हो गए सुबह जब परिजन उठे तो घर में बिखरा सामान देख दंग रह गए पूरी घटना को पुलिस को बताए मौके पर पुलिस पहुँच कर जाँच कर रही।
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ में बीती रात को चोरो का आतंक पुलिस बानी अंजान प्रतापगढ़ में चोरों का आतंक,से हड़कंप
शिक्षक के घर लाखो की चोरी की वारदात से हड़कम्प,
अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर 20 लाख की ज्वेलरी और 75 हजार नगदी उड़ाया,
बीती रात छत के ऊपर खिड़की तोड़कर घर मे घुसे थे अज्ञात चोर,
शिक्षक पर नशीली दवा छिड़क कर बेहोश कर जमकर की लूटपाट,
घर मे लूटपाट कर चोर फरार,
सूचना पर पहुची नगर कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
नगर कोतवाली के भूपियामऊ इलाके की वारदात,
Leave a Reply