प्रतापगढ़ में चोरो के हौसले बुलन्द नही रह पुलिस का भय एक रात कई घरों में कई लाखो की चोरी,देखे खबर

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद में चोरो को नही रहा पुलिस का भय पुलिस को दे रहे आये दिन खुली चुनौती जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में आये दिन दे रहे चोरी की घटना को अंजाम बीती देर रात को जनपद के थाना महेशगंज क्षेत्र में चोरो ने एक ही रात चार घरों से नगदी सहित घर मे रखे लाखो के ज्वेलरी साफ किये

महेश गंज इलाके में चोरों का आतंक, बीती रात 4 घरों में चोरी

एसओ महेशगंज अनिल पांडेय नहीं रोक पा रहे हैं क्षेत्र में घटनाएं, महेश गंज इलाके में चोरों का आतंक,

बीती रात रमेश यादव पुत्र रामफल यादव, रामफेर यादव पुत्र पिताई, नन्हे लाल यादव पुत्र राम सजीवन, भाई लाल यादव पुत्र शंकर यादव के घर चोरी

सोने के जेवरात समेत लाखों की चोरी, चोरों ने देर रात घटना को दिया अंजाम

महेश गंज इलाके में चोरी करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय, बकरी चोरों का भी क्षेत्र में है आतंक,

पूर्व एसएचओ अवन कुमार दीक्षित के कार्यकाल में क्षेत्र में नहीं होती थी घटनाएं, रात भर पुलिस करती थी गस्त,

महेशगंज थाना इलाके के काम सिंह का पुरवा बघवाइत गांव का मामला,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *